बांग्लादेशी क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, आगामी पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएगा यह बेहतरीन तेज गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेशी क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, आगामी पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएगा यह बेहतरीन तेज गेंदबाज

बांग्लादेश टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी।

Taskin Ahmed. (Image Source: BCB)
Taskin Ahmed. (Image Source: BCB)

बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि तस्कीन अहमद ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला जून 2023 में खेला था। फिलहाल वह कंधे की चोट की वजह से काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं।

बता दें कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। हाल ही में बांग्लादेश टीम ने आगामी सीरीज के लिए जमकर अभ्यास भी किया। इस दौरान सभी की निगाहें तस्कीन अहमद की फिटनेस पर थी। वहीं पहले दिन के सेशन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजियो Bayjedul Islam Khan ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि तस्कीन अहमद अपनी चोट से ठीक हो सकते हैं। बस उन्हें अपने वर्कआउट पर फोकस करना है और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम को फॉलो करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि तस्कीन अहमद अब पहले से ज्यादा बेहतर है और वो पाकिस्तान के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध है। द डेली स्टार के मुताबिक Bayjedul Islam Khan ने कहा कि, ‘तस्कीन अहमद ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट खेला है और उन्होंने लंबे गेंदबाजी स्पेल इस पीरियड के दौरान नहीं फेकें। उनके कंधे में दिक्कत थी, जिसको उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी फिजियो को दिखाया था। समस्या यही है कि जो परेशानी उन्हें उस समय थी वैसी ही इस समय भी है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हालांकि, एक खिलाड़ी इन सब चोट के साथ खेल सकता है। अगर तस्कीन अहमद अपने रिहैबिलिटेशन को ऐसे ही आगे जारी रखते हैं और वर्कआउट अच्छी तरह से करते हैं तो वो बच सकते हैं। इन सब को देखते हुए तस्कीन अहमद पूरी तरह से उपलब्ध है। लेकिन अगर बात टेस्ट में गेंदबाजी वर्कलोड की जाए तो गेंदबाज को लंबे स्पैल फेंकने होते हैं और उसके लिए उन्हें गति की भी जरूरत होती है। इसीलिए उन्हें यह सब कोशिश करने की भी जरूरत है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग ले सकते हैं।’

बांग्लादेश टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी

बांग्लादेश की टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा कराची में आयोजित किया जाएगा।

बांग्लादेश के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। शाकिब अल हसन के रहने से टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप दोनों ही काफी मजबूत हो जाएगा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?