अगर बात क्रिकेट की है तो शाकिब से ज्यादा गंभीर खिलाड़ी और कोई नहीं है: BCB अध्यक्ष नजमुल हसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर बात क्रिकेट की है तो शाकिब से ज्यादा गंभीर खिलाड़ी और कोई नहीं है: BCB अध्यक्ष नजमुल हसन

नजमुल हसन ने कहा कि उन्हें पहले शाकिब को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन था लेकिन उन्हें खुद यह बात पता है कि उनसे ज्यादा गंभीर क्रिकेटर टीम में और कोई नहीं है।

Nazmul Hassan Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)
Nazmul Hassan Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आज यानी 11 अगस्त को इस बात की घोषणा की है कि आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए राष्ट्रीय टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन को सौंपी गई है। बता दें, शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में भी गिना जाता है।

हाल ही में तमीम इकबाल ने बांग्लादेश टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तमीम इकबाल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि उन्हें पहले शाकिब को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन था लेकिन उन्हें खुद यह बात पता है कि उनसे ज्यादा गंभीर क्रिकेटर टीम में और कोई नहीं है।

डेली स्टार से बात करते हुए नजमुल हसन ने कहा कि, ‘ शाकिब अल हसन की क्षमता को लेकर कोई भी सवाल मेरे मन में नहीं है। पिछले 1 साल से जब मैं क्रिकेट देख रहा था तो मेरे मन में बस एक ही सवाल था कि शाकिब क्रिकेट को लेकर कितने गंभीर रहते हैं और क्या वो आगामी मुकाबले में खेलेंगे या नहीं लेकिन अब मैं खुद इस बात को लेकर पक्का हो चुका हूं कि उनसे ज्यादा गंभीर खिलाड़ी और कोई नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम लोग जितने भी मैच खेल रहे हैं शाकिब भी लगातार उतने ही मुकाबले खेल रहे हैं। वो कनाडा गए और उसके बाद अभी श्रीलंका में खेल रहे हैं। अब जब उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा चुका है तो वो क्रिकेट पर ही फोकस करेंगे। अब उनके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमें उनकी काबिलियत के ऊपर बिल्कुल भी शक नहीं है।’

शाकिब के ऊपर है कि उन्हें एक ही प्रारूप में टीम की कप्तानी करनी है या तीनों में: नजमुल हसन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘अगर शाकिब को एक ही फॉर्मेट में कप्तान बनना है तो यह एक बात है। अगर वो कहते हैं कि उन्हें दो फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनना है तो यह दूसरी बात है। अगर उन्हें लगता है कि वो टीम की तीनों ही प्रारूपों में कप्तानी कर सकते हैं तो हम पहले उनसे बात करेंगे और फिर बाकी लोगों से बात करके फैसला सुनाएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अगर वो तीनों ही प्रारूपों में टीम की कप्तानी करना चाहते हैं तो उनके ऊपर काफी ज्यादा दबाव होगा क्योंकि हमें आने वाले समय में काफी मुकाबला खेलने हैं।’

close whatsapp