बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन अपने पद से देंगे इस्तीफा, वजह आई सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन अपने पद से देंगे इस्तीफा, वजह आई सामने

नजमुल हसन 2012 से बीसीबी के अध्यक्ष हैं

BCB President Nazmul Hasan
BCB President Nazmul Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hasan) आम चुनाव में जीत के बाद खेल मंत्री बनाए जाने के कारण पद से इस्तीफा दे देंगे। वह 2012 से बीसीबी के अध्यक्ष हैं और उन्होंने 7 जनवरी को हुए चुनाव में जीत दर्ज की। इसके चार दिन बाद यानी 11 जनवरी को उन्हें युवा एवं खेल मंत्री का पद सौंपा गया।

इसलिए उनके वर्तमान पद से हटने की अटकलें तेज हो गई हैं। उनकी दोनों जिम्मेदारियों, 2012 से बीसीबी प्रमुख और अब एक सरकारी भूमिका निभाना, के संभालने को लेकर चिंता बनी हुई है। इस बीच पत्रकारों से बातचीत में हसन ने कहा कि वे दोनों पदों पर बने रह सकते हैं।

दोनों पद संभालने में कोई कानूनी समस्या नहीं- नजमुल हसन

क्रिकबज के मुताबिक, इन अटकलों को संबोधित करते हुए हसन ने कहा, मेरे दोनों पदों (BCB अध्यक्ष और युवा एवं खेल मंत्री) को संभालने को लेकर कानूनी कोई समस्या नहीं है। मंत्रालय मिलने और बीसीबी के पद से हटने के बीच कोई संबंध नहीं है, क्योंकि पहले भी कई मंत्री थे, जिन्होंने भूमिकाएं निभाईं। विदेशों में भी ऐसा है और इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है।

हालांकि, कानूनी छूट के बावजूद हसन ने हितों के टकराव से बचने के लिए अपनी प्राथमिकता को लेकर कहा, लेकिन यह अच्छा होगा अगर ऐसा नहीं होता (दोनों पदों पर बने रहना)। तब मेरे बारे में यह बातें हो सकती हैं कि मैं क्रिकेट को प्राथमिकता दूंगा। मैं (खेल मंत्री होने के नाते) हर चीज को प्राथमिकता देना चाहता हूं।

उन्होंने देश में क्रिकेट की स्थिरता के महत्व का हवाला देते हुए कहा कि वह बीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह विकल्प को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से इस मामले में चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: ‘मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर मुझे किट दी’ भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद Dhruv Jurel

close whatsapp