शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान के IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने पर आई बड़ी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान के IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने पर आई बड़ी अपडेट

शाकिब अल हसन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं, तो वहीं मुस्ताफिजुर रहमान राजस्थान रॉयल्स टीम में हैं।

Shakib Al Hasan. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP/GettyImages)
Shakib Al Hasan. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP/GettyImages)

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होना जिसको लेकर अब विदेशी खिलाड़ियों के इसमें हिस्सा लेने की तस्वीर भी पूरी तरह से साफ होती जा रही है। जहां बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज को पहले ही रद्द कर दिया गया है। जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ियों का सीजन के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है।

वहीं अब बांग्लादेश टीम के 2 बड़े खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान भी अब IPL 2021 में अपनी टीमों के साथ जुड़ पायेंगे। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में यह कहा था कि वह अपने खिलाड़ियों को IPL के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देगा, क्योंकि बोर्ड उन्हें यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट रखना चाहता था।

लेकिन इंग्लैंड टीम के बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को आगे बढ़ाने के बाद अब शाकिब और मुस्ताफिजुर दोनों के हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो चुका है। यूएई में IPL 2021 के बाकी 31 मैच खेले जायेंगे, जो ठीक टी-20 वर्ल्ड कप के कुछ दिन पहले खत्म होंगे।

आधिकारिक तौर पर मंजूरी लेना बाकी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अकरम खान ने क्रिकबज्ज को दिए एक बयान में कहा कि अभी तक बोर्ड को दोनों खिलाड़ियों की तरफ से आईपीएल में हिस्सा लेने को लेकर कोई आधिकारिक मंजूरी के लिए पत्र नहीं मिला है। लेकिन जैसे ही दोनों हमसे संपर्क करेंगे तो बोर्ड उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर देगा।

अकरम खान ने अपने बयान में कहा कि यदि वह हमसे मंजूरी मांगते और उस समय कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं होती है तो हम उन्हें IPL में हिस्सा लेने की मंजूरी दे देंगे। वहीं बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज को अब साल 2023 के मार्च में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं IPL 2021 को लेकर बात की जाए तो सीजन का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड 17 अक्टूबर से शुरू होगा।

close whatsapp