Rahul Dravid को बीसीसीआई ने दिया हेड कोच का फिर से ऑफर, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rahul Dravid को बीसीसीआई ने दिया हेड कोच का फिर से ऑफर, पढ़ें पूरी खबर 

द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने सिर्फ एशिया कप 2023 को ही अपने नाम किया है।

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया था। हालांकि, अब कुछ ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बात फिर द्रविड़ टीम इंडिया के हेड बनते हुए नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को दिया ऑफर

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल में ही राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हे फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग करने का ऑफर दिया है। तो वहीं सब कुछ ठीक रहता है और द्रविड़ खुद इस ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो वह एक बार फिर से टीम इंडिया ने हेड कोच बन सकते हैं। गौरतलब है कि द्रविड़ टीम के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से बने हुए हैं।

भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी 2022 में जीत हासिल की, तो वहीं द्रविड़ की ही कोचिंग में टीम एशिया कप 2023 जीतने में कामयाब रही है। हालांकि, टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में हार का भी सामना करना पड़ा।

लेकिन बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के काम से काफी प्रभावित है, शायद यह एक बड़ी वजह रही है कि बीसीसीआई ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनने का ऑफर दिया है। साथ ही आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि द्रविड़ दो साल के लिए किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ हेड कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 3 बड़ी बातें जिनका IPL 2024 के दौरान Shubman Gill को ध्यान रखना होगा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए