Yusuf Pathan Champions Trophy 2025

“बीसीसीआई हमेशा खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचता है”- चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर युसूफ पठान का बड़ा बयान

अगले साल फरवरी-मार्च में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन।

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan. (Photo Source: CricTracker)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले का सपोर्ट किया है। भारत ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है।

यूसुफ पठान ने इस फैसले को पूरी तरह से सही बताया और अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और हित के बारे में सोचने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की। पूर्व क्रिकेटर ने NDTV के हवाले से कहा, “बीसीसीआई हमेशा खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचता है। इसलिए बीसीसीआई जो भी करता है वह खिलाड़ियों और देश के हित में होता है।”

पाकिस्तान ने ICC के सामने रखी कुछ शर्तें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार 5 दिसंबर को आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने को तो सहमत हो गया, मगर इसके लिए उसने कुछ शर्तें रखी हैं।

पीसीबी की पहली शर्त यह है कि उनकी टीम 2027 तक होने वाली सभी आईसीसी इवेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। ऐसे में भारत में होने वाले सभी आगामी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेले जाएंगे। इसमें 2025 में होने वाला वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में होने वाला मेंस टी20 वर्ल्ड कप शामिल है।

अन्य शर्तें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलों के किसी अलग विदेशी स्थल पर खेले जाने से होने वाले वाणिज्यिक राजस्व के संभावित नुकसान की भरपाई के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं। इसके लिए पीसीबी ने ट्राई सीरीज का भी सुझाव दिया है।

close whatsapp