टिम पेन ने महिला के साथ चैट में अश्लीलता की हदें की पार
टिम पेन और महिला साथी की चैट अब आई सबके सामने।
अद्यतन - नवम्बर 20, 2021 2:27 अपराह्न

कल सुबह तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन थे, लेकिन अब उनके नाम के आगे पूर्व कप्तान का प्रयोग करना पड़ रहा है। साथी महिला के साथ अश्लील चैट करने के कारण पेन ने अपने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था और अब उनकी चैट सभी के सामने आ गई है। जहां इस चैट में पूर्व कप्तान ने अश्लीलता की सारे हदों को पार कर दिया था।
टिम पेन ने महिला को भेजे थे काफी गंदे-गंदे संदेश
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में समय-समय पर बवाल मचता आया है, हर बार कप्तान के साथ ही कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने पद को छोड़ना पड़ता है। पहले गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की सजा स्टीव स्मिथ को मिली थी और उन्होंने रोते हुए कप्तानी छोड़ दी थी। अब ऐसा ही कुछ पेन के साथ भी हुआ है, लेकिन इस खिलाड़ी की कप्तानी छोड़ने की वजह एक लड़की और चैट बनी है।
*टिम पेन और महिला साथी की चैट अब आई सबके सामने।
*साल 2017 में पेन ने महिला साथी के साथ की थी अश्लील चैट।
*चैट में टिम अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ी गंदी चैट कर रहे थे।
*महिला ने उस समय की थी टिम पेन की शिकायत।
2017 की चैट के कुछ हिस्से जिसमें हुई अश्लील बात

कप्तानी छोड़ने का बयान सुनें
#BREAKING: Tim Paine has announced he will step down as Captain of the Australian Test team.
He read a statement but did not take any questions from the media.@WINNews_Tas pic.twitter.com/57fBcDKvZp
— Brent Costelloe (@brentcostelloe) November 19, 2021
पेन ने मांगी माफी
कल मीडिया को अपने काले कारनामे बताने के दौरान पेन ने सभी से माफी भी मांगी और बताया कि वो खिलाड़ी के तौर पर द एशेज सीरीज खेलेंगे। दूसरी ओर इस पूरे मामले को देखते हुए पेन फैन्स के निशाने पर आ गए हैं, साथ ही उनकी चैट को भी तेजी से वायरल किया जा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली द एशेज सीरीज काफी बड़ी सीरीज होती है और दुनियाभर की नजर इस सीरीज पर होती है, जो इस बार 8 दिसंबर से शुरू होने जा रही है।