BCCI और ECB के बीच कई दौर की वार्ता हुई खत्म, आखिरी टेस्ट मैच को लेकर लिया गया यह अंतिम फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI और ECB के बीच कई दौर की वार्ता हुई खत्म, आखिरी टेस्ट मैच को लेकर लिया गया यह अंतिम फैसला

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के रद्द होने के साथ BCCI ने ECB को इस टेस्ट मैच के कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करने का विकल्प दिया है।

Virat Kohli & Joe Root
Joe Root and Virat Kohli (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को रद्द किए जाने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच कई दौर की वार्ता होने के बाद यह फैसला लिया गया कि इस मैच को फिर से किसी दूसरे समय शुरू कराया जाएगा। दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री चौथे टेस्ट मैच के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले सपोर्ट स्टाफ के 2 सदस्य के संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है।

5वें टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के जूनियर फीजियो का कोरोना टेस्ट परिणाम पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन बाद में दूसरे राउंड की टेस्टिंग के दौरान वह निगेटिव भी हो गए थे। जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच में खेलने को लेकर मानसिक तौर पर तैयार नहीं दिख रहे थे, क्योंकि वह जूनियर फीजियो के संपर्क में रहे थे।

इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद BCCI ने ECB को फिर से किसी और समय विंडो उपलब्ध होने पर मैच को आयोजित करने का विकल्प दिया है। अब दोनों ही बोर्ड मैनचेस्टर टेस्ट को फिर से आयोजित करने के लिए एक सही विंडो की तलाश करेंगे। बता दें कि साल 2022 में भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसमें टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी और उस समय इस टेस्ट मैच आयोजित कराया जा सकता है।

BCCI ने जारी किया यह बयान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जो बयान जारी किया उसमें उन्होंने लिखा कि BCCI और ECB ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया है कि मैनचेस्टर में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच रद्द किया जाता है। दोनों बोर्ड के बीच चली कई दौर की वार्ता के बाद भारतीय टीम में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखने के बाद यह फैसला लिया गया है।

दोनों बोर्ड के बीच बेहतर संबंधों को देखते हुए BCCI इस टेस्ट मैच को रीशेड्यूल करने का विकल्प ECB को देती है और इस पर दोनों ही बोर्ड साथ में काम करेंगे। BCCI इस पूरे मामले पर ECB का धन्यवाद देना चाहती है जिन्होंने स्थिति को सही तरीके से संभाला है। हम इस मामले में सभी फैंस से जरूर माफी मांगना चाहते हैं।

close whatsapp