टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए दर्शकों को मिलेगी एंट्री, BCCI कर रहा है तैयारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए दर्शकों को मिलेगी एंट्री, BCCI कर रहा है तैयारी

टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Team India. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप अगले महीने से यूएई और ओमान में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा और इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो BCCI और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए स्टेडियम में फैंस को आने की अनुमति दे सकते हैं।

बता दें कि IPL का दूसरा फेज इस वक्त यूएई में में खेला जा रहा है और मैच के दौरान सीमित मात्रा में दर्शकों को भी आने की अनुमति दी गई है। इसको देखते हुए पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल की तरह टी-20 वर्ल्ड कप में भी दर्शकों को आने की अनुमति दी जा सकती है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, “बीसीसीआई और एमिरेट्स बोर्ड फाइनल में बड़ी संख्या में फैंस बुलाना चाहते हैं। यदि सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाती है, तो यह शानदार होगा। हालांकि, अनुमति को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी यूएई में सिर्फ 10 फ़ीसदी फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है।”

मैच देखने के लिए क्या है दुबई के नियम ?

IPL के दौरान दुबई स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस को RT-PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है, उन्हें कोविड-19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाण देना होगा। वहीं शारजाह के नियम कुछ अलग हैं, जहां इस मैदान पर 16 साल के अधिक उम्र वाले दर्शकों को ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र और RT-PCR टेस्ट रिजल्ट भी साथ लेकर आना होगा।

अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में 16 साल के अधिक उम्र वाले दर्शक को वैक्सीनेशन प्रमाण देना होगा, साथ ही RT-PCR टेस्ट का रिपोर्ट भी साथ रखना होगा। अगर मैच के दौरान कोई एक बार स्टेडियम से बाहर चला गया तो उसे वापस नहीं आने दिया जाएगा।

close whatsapp