रणजी ट्रॉफी में BCCI ने किया अब तक का सबसे बड़ा बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी में BCCI ने किया अब तक का सबसे बड़ा बदलाव

खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले 5 दिन का क्वारंटाइन करना होगा।

Ranji Trophy
Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)

भारत का सबसे मजबूत और घरेलू टूर्नामेंट यानी की रणजी ट्रॉफी को लेकर हर दिन नई-नई अपडेट आ रही है, इस ट्रॉफी पर कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। साथ ही लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर कई खिलाड़ी काफी ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन कोरोना काल को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की BCCI ने इस ट्रॉफी में कुछ अहम बदलाव किए हैं और ये बदलाव भी काफी बड़े हैं।

रणजी ट्रॉफी की टीमों को लेकर BCCI का बड़ा फैसला

इस साल रणजी ट्रॉफी की शुरूआत लंबे समय बाद हो रही थी, लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन को टाल दिया गया। वहीं अब एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी शुरू होने जा रही है और इस बार इसका आयोजन 2 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण की शुरूआत 17 फरवरी से होने जा रही है और दूसरे चरण की शुरूआत 30 मई से होगी, इस दौरान सभी मैचों का आयोजन कड़े बायो बबल के बीच ही होगा।

*खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले 5 दिन का क्वारंटाइन करना होगा।
*BCCI के मुताबिक अब टीम में 20 खिलाड़ी और 10 स्पोर्ट स्टाफ की होगी जगह।
*प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों को मिलेगे 100% मैच फीस और बाकी 9 को मिलेगी 50% फीस।
*साथ इस दौरान सभी रणजी टीमों को अपने साथ रखने होंगे 2 कोविड रिजर्व खिलाड़ी।

कहां होगी इस ट्रॉफी का आयोजन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है, इसलिए टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कड़े बायो बबल तैयार किए गए हैं। जहां इन बायो बबल में पहले चरण में कुल 57 मुकाबले खेले जाएंगे, तो दूसरे चरण में कुल 7 मैच खेले जाएंगे। BCCI ने इस भी मैचों के आयोजन के लिए दिल्ली, राजकोट, कटक, अहमदाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, गुवाहाटी और हरियाणा को चुना है। साथ ही इस बार की रणजी ट्रॉफी में सभी की नजरें टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ी रहाणे और पुजारा के प्रदर्शन पर होगी।

close whatsapp