BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को समझा रखा है पूरी तरह मशीन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को समझा रखा है पूरी तरह मशीन!

BCCI ने किया हाल ही में 2 नई सीरीजों का ऐलान।

Team India head Coach Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Team India head Coach Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए इन दिनों लगातार क्रिकेट पर क्रिकेट हो रहा है, जिसके कारण फैन्स भी टीवी पर इतना क्रिकेट देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में BCCI ने कुछ नई सीरीजों का ऐलान कर दिया है, जो कई सवाल भी खड़े करता है।

BCCI ने क्या समझ रखा है भारतीय खिलाड़ियों को?

एक तरफ खबरें आती है कि, BCCI भारतीय खिलाड़ियों के बार-बार आराम लेने से परेशान है। तो दूसरी तरफ सीरीज पर सीरीज का आयोजन हो रहा है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को पूरे साल लगातार क्रिकेट खेलना पड़ा रहा है।

BCCI को नहीं आता भारतीय खिलाड़ियों पर तरस!

*BCCI ने किया हाल ही में 2 नई सीरीजों का ऐलान।
*पहली सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलियाा करने जा रही है भारत दौरा।
*दूसरी सीरीज में एक बार फिर से इस साल भारत खेलने आएगी अफ्रीका टीम।
*भारतीय खिलाड़ियों के लिए आने वाला समय काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है।

भारतीय खिलाड़ियों का सामना होगा पहले ऑस्ट्रेलिया से

ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को 3 टी-20 मैच खेलने हैं, दूसरी ओर ये सीरीज कुल मिलाकर 5 दिन चलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

फिर BCCI किया है साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज का आयोजन

दूसरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में आपको 3 वनडे और 3 टी-20 मैच देखने को मिलेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

अभी कहां है भारतीय टीम?

वहीं भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम मेजबान देश के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और इसमें रोहित की कप्तानी वाली टीम 2-1 से आगे है।

close whatsapp