India's Squad T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, दुबे, हार्दिक, चहल सभी का है टीम में नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

India’s Squad T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, दुबे, हार्दिक, चहल सभी का है टीम में नाम

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने आज (30 अप्रैल) भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

India’s Squad T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आज (30 अप्रैल) को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे, वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। पांड्या को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया जाएगा ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी, लेकिन बोर्ड ने उनपर विश्वास जताया है।

केएल राहुल, गिल और रिंकू टीम से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में केएल राहुल, शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। हालांकि बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन गिल को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पोजिशिन के लिए शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से किसे चुना जाना चाहिए, इसकी चर्चा लंबे समय से चल रही थी। बोर्ड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए गिल की जगह यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया है।

आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए कमाल का खेल दिखा रहे शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं, जिनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल है। ऋषभ पंत इंजरी के चलते 14 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। आईपीएल 2024 से उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की, भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में वह जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं। तेज गेंदबाजी डिपॉर्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह को जगह मिली है।

India’s Squad T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

ग्रुप ए का हिस्सा है टीम इंडिया

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए

ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापआ न्यू गिनी

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क

9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

12 जून- भारत बनाम अमेरिका, न्यूयॉर्क

15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

close whatsapp