दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान

हनुमा विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला था।

Team India. (Photo Source: BCCI)
Team India. (Photo Source: BCCI)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे को लेकर 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। पहले इस दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी लेकिन ओमिक्रॉन कोरोना वैरिएंट के सामने आने के बाद इस दौरे को एक हफ्ते की देरी के साथ शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है।

जिसमें अब सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के दिन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। जिसके बाद सीरीज के अगले 2 टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग और न्यूलैंड्स के केपटाउन में आयोजित किए जायेंगे। इस टीम के ऐलान होने के साथ एक बड़ा फैसला भी सामने निकलकर आया जिसमें पिछले 1 साल से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। जिसमें अब रोहित शर्मा को नए टेस्ट उप-कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।

हनुमा विहारी जिनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन ना होने पर काफी सवाल खड़े किए गए थे। उनका दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चयन किया गया है। विहारी इस समय इंडिया-ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में ही मौजूद हैं। हनुमा विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था।

कुछ दिन बाद किया जाएगा वनडे टीम का ऐलान

BCCI की तरफ से टेस्ट टीम का ऐलान किए जाने के साथ एक बड़ा ऐलान नए वनडे कप्तान के तौर पर भी किया गया। जिसमें अब विराट कोहली की जगह पर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आने वाले हैं। जिसमें अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद खेली जाने वाली वनड़े सीरीज को लेकर टीम का चयन कुछ समय के बाद किया जाएगा।

यहां पर देखिए दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवि अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाई खिलाड़ी – नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

close whatsapp