जानें कब, कैसे और कहां पर आप बुक कर सकते हैं ICC World Cup 2023 की टिकट, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल   - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानें कब, कैसे और कहां पर आप बुक कर सकते हैं ICC World Cup 2023 की टिकट, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल  

5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए बुकमाइशो (BookMyShow) को टिकटिंग पार्टनर बनाने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के मुख्य मैचों की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी, तो वहीं प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। साथ ही बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में इस बार 12 अलग-अलग स्थानों पर कुल 58 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 10 प्रैक्टिस मैच भी शामिल हैं। तो वहीं टिकटिंग साइट को क्रैश होने से बचाने के लिए बीसीसीआई ने टिकटों को विभिन्न चरणों में जारी करने का फैसला किया है, जो 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 14 सितंबर तक चलेगी।

क्रिकेट फैंस विभिन्न तारीखों को अपनी फेवरेट क्रिकेट टीम के मैच की टिकट बुकमाइशो के जरिए बुक कर सकते हैं। भारत के मैचों की टिकटों की ब्रिकी 29 अगस्त से शुरू हो जाएगी, जबकि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाइनल की टिकट 14 सितंबर से फैंस बुक कर सकेंगे। नीचे देखें टिकट ब्रिकी की विस्तारपूर्वक जानकारी-

इस तरह शुरू होगी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों की ब्रिकी:

24 अगस्त शाम 6 बजे IST: मास्टरकार्ड प्री-सेल – वार्म-अप गेम्स को छोड़कर सभी गैर-भारतीय मैच

29 अगस्त शाम 6 बजे IST: मास्टरकार्ड प्री-सेल – प्रैक्टिस मैचों को छोड़कर सभी भारतीय मैच

14 सितंबर शाम 6 बजे से IST: मास्टरकार्ड प्री-सेल – सेमी फाइनल और फाइनल

इसके अलावा टिकट बिक्री नीचे दिए गए चरणों के अनुसार अलग शुरू होगी:

25 अगस्त रात 8 बजे IST से: गैर-भारतीय वार्म-अप मैच और सभी गैर-भारतीय मैच

30 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में

31 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में

1 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में

2 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच बेंगलुरु और कोलकाता में

3 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत का मैच अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें- ICC World Cup शुरू होने से पहले खेले जाएंगे प्रैक्टिस मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए