BCCI ने 2024-26 घरेलू सीजन के लिए सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Campa और Atomberg Technologies को बनाया Official Sponsor - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने 2024-26 घरेलू सीजन के लिए सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Campa और Atomberg Technologies को बनाया Official Sponsor

BCCI ने भारत में होने वाले मैचों के लिए आधिकारिक स्पॉन्सर की घोषणा कर दी है। Campa और Atomberg Technologies टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर होंगे

BCCI Logo Campa Cola (Photo Source: X/Twitter)
BCCI Logo Campa Cola (Photo Source: X/Twitter)

BCCI: साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादगार और शानदार रहा है। टीम ने एशिया कप में जीत दर्ज की है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। नए साल में टीम इंडिया अब क्रिकेट के पन्नों में नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए तैयार है।

इस बीच BCCI ने भारत में होने वाले मैचों के लिए आधिकारिक स्पॉन्सर की घोषणा कर दी है। रिलायंस कंपनी वाली सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Campa और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी Atomberg Technologies टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर होंगे।

BCCI ने जारी की आधिकारिक जानकारी

BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें इस बात की पुष्टि की है कि 2024-2026 सीजन के लिए कैंपा और एटमबर्ग टेक्नोलॉजी आधिकारिक स्पॉन्सर रहेंगे। प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया है, कैंपा- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के तहत एक लैगेसी ब्रांड है। प्रोडक्ट्स की रोमांचक सीरीज की घोषणा करने और स्टेडियमों में फैंस को नए जमाने का अनुभव प्रदान करने के सहयोग का लाभ उठाएगा।

एटमबर्ग- भारत के सबसे तेजी से बढते consumer appliances ब्रांडों में से एक है। स्मार्ट फैंस में अग्रणी है और हाल ही में स्मॉर्ट लॉक और अन्य घरेलू उपकरण में उद्यम है।

यह भी पढ़े- IND v AFG: रोहित-विराट करेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग!, इनके अलावा भारत के पास है और दो ऑप्शन

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कही यह बात

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘हमें इंडिया होम क्रिकेट सीजन 2024-26 के लिए अपने पार्टनर के रूप में कैंपा और एटमबर्ग टेक्नोलॉजी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हम देश भर के प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय क्रिकेट अनुभव बनाने के लिए तत्पर हैं।’ 

वहीं BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, ‘हम 2024-26 घरेलू सीजन के लिए अपने पॉर्टनर कैंपा और एटमबर्ग टेक्नोलॉजी का स्वागत करते हुए उत्साहित है। हम कैंपा और एटमबर्ग टेक्नोलॉजी के सहयोग से क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव बनाने के लिए तत्पर हैं।’

 

close whatsapp