आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान

वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाली भारतीय टीम उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

Indian Women’s Cricket Team. (Photo by Simon Galloway/PA Images via Getty Images)
Indian Women’s Cricket Team. (Photo by Simon Galloway/PA Images via Getty Images)

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भारतीय टीम का ऐलान 6 जनवरी की सुबह कर दिया। जिसमें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को सौंपी गई है, वहीं उप-कप्तानी का भार हरमनप्रीत कौर संभालते हुए नजर आने वाली हैं।

भारतीय महिला टीम इस आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को बे ओवल में तौरंगा में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं इस मेगा इवेंट में उतरने से पहले भारतीय महिला टीम 11 फरवरी से 5 मैचों की वनडे सीरीज मेजबान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेलेगी। जिससे टीम की बेहतर तैयारी हो सके।

वहीं वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के कार्यक्रम को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलन के बाद टीम इंडिया दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मार्च को खेलेगी। जिसके बाद 12 मार्च को वेस्टइंडीज, 16 मार्च को इंग्लैंड, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 मार्ट को टीम अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी।

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना काफी बेहतर – मिताली राज

वर्ल्ड कप 2022 में खेलने उतरने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी तैयारियां परखने के लिए मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने का मौका मिलेगा जिसको लेकर कप्तान मिताली राज ने अपनी खुशी को व्यक्त किया।

मिताली ने पहले दिए अपने बयान में कहा कि, हमको मार्च में शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले 3 बेहतर टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है, जिससे काफी बेहतर तैयारियों की उम्मीद है। साथ ही उसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले खेलने से भी हमें काफी लाभ होने वाला।

वनडे वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेनुका सिंह ठाकुर, तान्या भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

स्टैंडबाई खिलाड़ी – एस, मेघन, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर

एकमात्र टी-20 मैच के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी, पूनम, एकता, एस. मेघना, सिमरन दिल बहादुर।

close whatsapp