BCCI ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए किया महिला टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए किया महिला टीम का ऐलान

भारत इस महीने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेलेगा।

Indian Women's Cricket Team. (Image Source: BCCI Women Twitter)
Indian Women’s Cricket Team. (Image Source: BCCI Women Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महीने दिसंबर में तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड की मेजबानी करने जा रही है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट के भारत दौरे की शुरुआत तीन मैचों की T20I सीरीज के साथ 6 दिसंबर से हो रही है।

इस T20I सीरीज के अंतिम दो मैच 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 14 दिसंबर से नवी मुंबई के डी वाई पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला जाएगा। इंग्लैंड के दौरे के बाद, भारत एकमात्र टेस्ट और तीन मैचों की ODI सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा।

यहां पढ़िए: दिसंबर 2- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

BCCI ने किया India Women स्क्वॉड का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 21 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके बाद दोनों महिला टीमों के बीच 28 दिसंबर से तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए स्क्वॉड घोषित किया है। इसके अलावा, BCCI ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भी महिला टीम घोषित की है।

यहां देखिए इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप , सैका इशाक, रेणुका सिंह, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

यहां देखिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सैका इशाक, रेणुका सिंह, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए