BCCI ने किया घरेलू क्रिकेट सीजन का ऐलान, रणजी ट्रॉफी की होगी इस दिन शुरुआत - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने किया घरेलू क्रिकेट सीजन का ऐलान, रणजी ट्रॉफी की होगी इस दिन शुरुआत

BCCI ने घरेलू सीजन का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि इस सीजन कुल 2127 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सीजन का अंत विजय हजारे ट्रॉफी के साथ होगा।

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 3 जुलाई को आगामी 2021-22 केे घरेलू सीजन की वापसी का ऐलान करते हुए सभी खिलाड़ियों को बड़ी राहत देने का काम किया है। घरेलू सीजन की शुरुआत 21 सितंबर से सीनियर महिला वनडे एकदिवसीय लीग के साथ होगी और उसके बाद 27 अक्टूबर से सीनियर महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी होगी। पिछले सीजन में कोरोना महामारी के कारण अधिक क्रिकेट देश में देखने को नहीं मिला था।

वहीं सीनियर पुरुष क्रिकेट की बात की जाए तो उसकी शुरुआत 20 अक्टूबर से सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ होगी। जिसका फाइनल मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं पिछले साल रद्द की जाने वाली रणजी ट्रॉफी की शुरुआत इस सीजन 16 नवंबर होगी से होगी और 3 महीने तक खेली जाएगी जिसमें फाइनल मुकाबला 19 फरवरी 2022 को खेला जाएगा।

कुल 2127 मैच खेले जाएंगे

BCCI ने जो घरेलू कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें विभिन्न आयु समूहों में कुल 2,127 मैचों का आयोजान किया जाएगा। सीजन का अंत विजय हजारे ट्रॉफी के साथ होगा। जिसकी शुरुआत 23 फरवरी 2022 से होगी और 26 मार्च तक खेली जाएगी। सीजन की घोषणा करते हुए BCCI ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा और घरेलू सत्र में शामिल सभी लोग हमारे से प्राथमिकता रखते हैं।

प्रमुख टूर्नामेंट के अलावा विभिन्न आयु वर्ग की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 के भी पुरुष और महिला की कैटेगरी के सभी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सीके नायडू ट्रॉफी, वीनू माकड़ ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, वनडे-टी20 लीग और कूच बिहार ट्रॉफी शामिल हैं।

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण कई घरेलू प्रतियोगिताएं नहीं होने से खिलाड़ियों के सामने काफी मुश्किल खड़ी हो गई थी। वहीं अब नए सीजन का ऐलान होने से सभी घरेलू खिलाड़ियों के लिए काफी राहत भरी खबर आई हैं। जिसके चलते कई भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ी दरवाजा खटखटा सकते हैं।

close whatsapp