BCCI की होने वाली है बंपर कमाई, अरबों में बेचने जा रहा टीवी-डिजिटल राइट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI की होने वाली है बंपर कमाई, अरबों में बेचने जा रहा टीवी-डिजिटल राइट्स

बीसीसीआई अब टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए अलग-अलग बोलियां मंगवाएगा।

BCCI (Image Credit- Twitter)
BCCI (Image Credit- Twitter)

भारत साल के आखिरी में वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया 2028 तक काफी व्यस्त रहेगी। इन पांच साल के चक्र के दौरान टीम इंडिया 88 घरेलू मैच खेलेगी और इसके टीवी व डिजिटल राइट्स बेचने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 1 अरब डॉलर यानी लगभग 8200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है।

इस नए चक्र के दौरान भारतीय टीम 25 टेस्ट, 27 एकदिवसीय और 36 T20I में से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 घरेलू मैच और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच खेलेगी। बता दें कि 2018-23 चक्र के दौरान BCCI ने स्टार इंडिया से 94 करोड़ 40 लाख डॉलर यानी लगभग 6138 करोड़ रुपये की कमाई थी, जिसमें प्रति मैच (डिजिटल प्लस टीवी) 60 करोड़ रुपये शामिल हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स की नीलामी के दौरान 48390 करोड़ रुपये की कमाई के बाद बीसीसीआई अब टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए अलग-अलग बोलियां मंगवाएगा। नीलामी की प्रक्रिया ई नीलामी के जरिए पूरी होगी। नीलामी सितंबर 2023 के पहले सप्ताह में हो सकती है।

डिजिटल राइट्स की कमाई टीवी की तुलना में कहीं अधिक हो सकती है

इस बिजनेस से जुड़े एक ब्रॉडकास्टर ने कहा, अभी कोई संख्या बताना मुश्किल है, क्योंकि डॉलर से रुपये का मूल्य भी पिछली बार की विनिमय दर से बदल गया है। लेकिन अगर डिजिटल राइट्स की कमाई टीवी की तुलना में कहीं अधिक हो तो हैरान न हों।

ब्रॉडकास्टर के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कई कंपनियों ने 15 लाख रुपये के बोली दस्तावेज खरीदे हैं। भारत के घरेलू मैचों के लिए तीन गंभीर बोली लगाने वालों में डिज़्नी-स्टार और रिलायंस-वायकॉम दावेदार होंगे, जबकि सोनी के साथ विलय नीलामी से पहले पूरा होने पर Zee एक बड़ा दावेदार हो सकता है।

उन्होंने कहा, अभी कमेंट करना जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर जी-सोनी समूह बोली में शामिल होता है तो केवल तीन गंभीर बोली लगाने वाले होंगे। ऐसी कई चीजें हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। दो बाइडर रिलायंस और स्टार आईपीएल राइट्स के लिए पूरी ताकत लगा चुके हैं। स्टार के पास आईसीसी टूर्नामेंट के अधिकार भी है। इसलिए प्रत्येक का विस्तार कितना होगा यह एक सवाल है।

यह भी पढ़ें-  शिवम दुबे अब टीम इंडिया में मिले मौके को भुनाना चाहते हैं, हर दिन कर रहे हैं कड़ी मेहनत

close whatsapp