IPL 2021 फेज-2 के लिए BCCI ने सभी फ्रेंचाजियों को यूएई रवाना होने से पहले दिया यह आदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 फेज-2 के लिए BCCI ने सभी फ्रेंचाजियों को यूएई रवाना होने से पहले दिया यह आदेश

IPL का 14वां संस्करण कोरोना की दूसरी लहर के चलते स्थगित करना पड़ा था।

Chennai Super Kings and Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)
Chennai Super Kings and Sunrisers Hyderabad. (Photo Source: IPL/BCCI)

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज के लिए यूएई जाने से पहले सभी 8 फ्रेंचाजियों को यह आदेश दिया है कि उनके सभी सदस्यों का टीकाकरण पूरा होना चाहिए। IPL का 14वां संस्करण कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते बीच में ही स्थगित कर दिया गया था और अब इस सीजन के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जायेंगे।

BCCI ने जुलाई के आखिर में बाकी बचे सभी मैचों का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जिसमें 27 दिनों के अंदर 31 मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले यह बेहद जरूरी की है सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को टीके की दोनों खुराक दी चुकी हो।

बीसीसीआई के एक सूत्र का इंडियन एक्सप्रेस में छपे बयान के अनुसार हमने सभी फ्रेंचाजियों को बता दिया है कि उनके साथ यूएई जाने वाले सभी सदस्यों का टीकाकरण पूरा होना चाहिए जिससे यूएई पहुंचने के बाद टीमों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। वहीं क्वारंटाइन में 7 दिन का समय बिताने के बाद सभी टीम उसके बाद अभ्यास करना शुरू कर सकती हैं।

यूएई में खेले जायेंगे बाकी बचे मैच

IPL 2021 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच के साथ दुबई के मैदान में होगी। इससे पहले जब पहले फेज में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो उसमें कायरन पोलार्ड ने शानदार पारी खेले हुए मुंबई इंडियंस को रोमांचक जीत दिलाई थी। वहीं BCCI ने दूसरे फेज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने की भी पुष्टी करते हुए सभी फ्रेंचाइजियों को एक राहत भरी खबर दी है।

वहीं अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, जिसमें पैट कमिंस ने पहले ही लगभग यह साफ कर दिया है कि उनका बाकी बचे मैचों में खेलना काफी मुश्किल है।

close whatsapp