क्या IPL-फेज 2 में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या IPL-फेज 2 में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी?

IPL फेज-2 की शुरूआत इस साल के सितंबर में होगी।

Image Credit- Twitter
Image Credit- Twitter

टी-20 के दिवानों के लिए IPL का क्रेज फिर से लौट रहा, जहां UAE में इस लीग के फेज-2 की शुरूआत सितंबर महीने से होने जा रही है। लेकिन लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के खेलने पर अभी तक कोई भी तस्वीर साफ नहीं हुई है।

क्या बचे मैच खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी?

हमेशा से IPL की टीमों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रोल सबसे ज्यादा अहम रहा है, गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में ये खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने में पीछे नहीं रहते हैं। लेकिन अभी भी सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी IPL के इस दूसरे फेज में खेलते नजर आएंगे?

*BCCI को ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के IPL में शामिल होने की नहीं मिली कोई जानकारी।
*10 अगस्त के बाद ही BCCI को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से जानकारी।
*अक्टूबर में एक टी-20 सीरीज प्लान कर रहा है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड।
*ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड IPL के तुरंत बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए लेगा अहम फैसला।

किन-किन देशों के खिलाड़ी लेंगे IPL में भाग?

IPL का लोगों में खासा क्रेज है, वहीं विदेश खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा लेकर इस मजेदार बनाते हैं। कुछ टीमों की कमान विदेशी खिलाड़ियों के हाथ में है, तो कुछ खिलाड़ी टीम में अहम भूमिका निभाते हैं।

*इंग्लैंड बोर्ड ने अपनी खिलाड़ियों को UAE भेजने की भरी हामी।
*वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी लेंगे इस लीग के फेज-2 में हिस्सा।
*न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी बोर्ड ने दी लीग खेलने की मंजूरी।

कहां होगा लीग का दूसरा फेज?

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के कारण 29 मैचों के बाद ही IPL 2021 को बीच में ही रद्द करना पड़ा था, साथ ही कुछ खिलाड़ी भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद अब इस लीग के दूसरे फेज का आयोजन होगा।

*UAE के अमीरातों में खेला जाएगा IPL फेज-2।
*19 सितंबर से होगी लीग की शुरूआत।
*दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होंगे बचे हुए 31 मैच।

close whatsapp