BCCI अवॉर्ड 2024: यहां जानें समारोह से जुड़ी जानकारियां व लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI अवॉर्ड 2024: यहां जानें समारोह से जुड़ी जानकारियां व लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

BCCI Awards 2024
BCCI Awards 2024

BCCI अवॉर्ड 2024:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 23 जनवरी को हैदराबाद में वार्षिक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम नमन रखा गया है। यह भव्य आयोजन भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 25 जनवरी को होने वाले पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले हुआ। BCCI चार साल के अंतराल में यह अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित करता है। पिछला आयोजन 2020 में हुआ था, जो कोविड -19 महामारी के कारण बाधित हुआ था।

इस समारोह में पिछले तीन वर्षों में क्रिकेटर्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन, उनकी दृढ़ता और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाना है। इस दौरान बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भी शामिल होने की उम्मीद है। इंग्लिश टीम टेस्ट सीरीज से पहले रविवार को हैदराबाद पहुंची।

टीम के पूर्व मुख्य कोच को दिया जाएगा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही कपिल देव, सुनील गावस्कर, सैयद किरमानी और क्रिस श्रीकांत जैसे क्रिकेट के दिग्गजों को खेल में उनके असाधारण योगदान के लिए सीके नायडू पुरस्कार मिलेगा।

अन्य पुरस्कारों में पॉली उमरीगर पुरस्कार शामिल है, जो बेस्ट मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के रूप में प्रतिभाशाली शुभमन गिल को दिये जाने की उम्मीद है। विराट कोहली इस समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया है।

जनवरी 2020 में आखिरी बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को क्रमशः मेन्स और वुमेन्स वर्ग में पॉली उमरीगर पुरस्कार मिला था।

BCCI अवॉर्ड 2024- कहां देखें? 

तारीख 23 जनवरी, मंगलवार
समय 06:00 PM (IST)
लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट

ये भी पढ़ें- रामनगरी में सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत एक ही फ्रेम में आए नजर, दिग्गज ने खुद शेयर किया वीडियो

close whatsapp