BCCI Central Contract: A+ श्रेणी में बने रहेंगे विराट-रोहित, श्रेयस और ईशान भी..
रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर जिन्हें 2023-24 सीजन के बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध से ड्रॉप कर दिया था, वह भी वापसी कर सकते हैं।
अद्यतन - Mar 28, 2025 10:22 pm

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आने वाले कुछ दिनों में अपने केंद्रीय अनुबंध लिस्ट की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई एक मीटिंग 29 मार्च को करेगी, जिसमें बीसीसीआई सचिव Devajit Saikia और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी शामिल होंगे। इस बैठक में अनुभवी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को लेकर काफी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
बता दें कि, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। रिपोर्ट का मानना है कि भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को A+ केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी में ही रखा जाएगा। यह इस कॉन्ट्रैक्ट का सबसे ऊंचा स्तर है।
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा इस कैटेगरी में जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर जिन्हें 2023-24 सीजन के बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध से ड्रॉप कर दिया था, वह भी वापसी कर सकते हैं। हालांकि, ईशान किशन को लेकर कुछ भी कहना बहुत ही मुश्किल है।
सूत्र ने बताया कि, ‘श्रेयस अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है और वह टॉप कैटेगरी में शामिल किये जा सकते हैं। ईशान किशन को लेकर अभी बातचीत चल रही है।’
जानें किस कैटेगरी के खिलाड़ियों की कितनी है फीस?
A+ कैटेगरी के खिलाड़ियों की फीस 7 करोड़ रुपए है, जबकि A कैटेगरी के खिलाड़ियों की फीस 5 करोड़ रुपए है। ग्रेड B और C के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और एक करोड़ रुपए मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अक्षर पटेल को भी प्रमोशन मिल सकता है और वह ग्रेड B से ग्रेड A में शामिल किए जा सकते हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा को भी बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया जा सकता है।
अब आने वाले कुछ समय में ही यह बात पता चल जाएगी कि किन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया जाएगा और साथ ही किनका-किनका प्रमोशन होगा।