बीसीसीआई के तीन पदाधिकारियों पर आज गिर सकती है गाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई के तीन पदाधिकारियों पर आज गिर सकती है गाज

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

प्रशासकों की समिति सीओए आज मंगलवार को मुंबई में बैठक करने जा रही है और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है जिसमें सबसे अहम मुद्दा तीन मौजूदा मानद पदाधिकारियों का भविष्य इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान महिला टी-20 प्रदर्शनी मैच भी शामिल है. और आशंका भी यह जताई जा रही है कि समिति की अगली स्थिति रिपोर्ट पर भी चर्चा कर सकती है.

वही रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने की योजना भी बना रही है और अगर इस रिपोर्ट को समिति पेश करना चाहती है तो ये इसकी सातवीं रिपोर्ट होगी. जिसमें सबसे बड़ी  आशंका यह है कि सीओए तीन मुख्य पदाधिकारियों के खिलाफ कुछ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश कर सकती है. जिनका नाम है कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना कार्यवाहक सचिव अभिताभ चौधरी और कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी.

वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया है. कि आशंका है कि सीओए तीनों को उनके पद से हटाने की सिफारिश भी कर सकती है क्योंकि यह सभी अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और सीओए और पदाधिकारियों के बीच काफी समय से काम करने के लिए दोनों के रिश्ते में विवाद भी हो रही थी दोनों को एक दूसरे के काम पर भरोसा भी नहीं हो रहा था.

वही आज के इस बैठक में आईपीएल टीमों के मालिकों की वित्तीय कार्यशाला और अन्य रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए बैठक में आईपीएल के सीओ हेमंग अमीन और सीएफओ संतोष रागनेकर को भी हिस्सा लेने के लिए कहा जा सकता है साथ हैं क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक शबा करीम भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

close whatsapp