इंग्लैंड के खिलाड़ियों का IPL-फेज 2 में शामिल होने पर आया अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का IPL-फेज 2 में शामिल होने पर आया अपडेट

अब इंग्लैंड के खिलाड़ी भी खेलेंगे IPL के बचे हुए मैच।

Image Credit- IPL/BCCI
Image Credit- IPL/BCCI

IPL में हमेशा से इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। हर टीम में इंग्लैंड का कोई न कोई खिलाड़ी अहम भूमिका जरूर निभाता है। अब IPL के फेज-2 में इंग्लिश खिलाड़ियों के शामिल होने पर बड़ी अपडेट आई है, जिसने क्रिकेट फैन्स को बड़ी राहत दी है और साथ ही टीमों के लिए भी यह खुशखबरी है।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लेकर BCCI ने दी जानकारी

IPL के फेज-2 को लेकर कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर सवाल था, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी भी शामिल थे। लेकिन अब BCCI ने इसे लेकर अपडेट दी है, जिसके मुताबिक ये खिलाड़ी बाकी के मुकाबलों में आपको दिखाई देंगे जिससे हर टीम का संतुलन पहले की तरह बरकरार रहेगा।

*BCCI ने बताया कि इंग्लैंड के बोर्ड ने खिलाड़ियों के शामिल होने पर दिया ग्रीन सिग्नल।
*इस फैसले ने बताया कि दोनों क्रिकेट बोर्ड्स के बीच हैं अच्छे रिश्ते।
*ECB ने पहले खिलाड़ियों के शामिल होने पर लगाई थी रोक।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऐसे मिलेगा मौका

शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के IPL में शामिल होने पर कड़ा रूख अपना रखा था, लेकिन अब बोर्ड ने इसे लेकर अपना फैसला बदल दिया है। हालांकि, इसके लिए बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है।

*कुछ समय के लिए स्थगित होगी इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज।
*पहले सितंबर-अक्टूबर में होनी थी 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज।
*बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी मानी ECB की बात।
*इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी हो सकते हैं IPL में शामिल।

क्यों बीच में रोक गया था IPL?

इस साल अब तक IPL के केवल 29 मैच ही हुए हैं। अप्रैल महीने में शुरू हुए टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे जिसके बाद इस लीग को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था।

*IPL फेज-2 की 19 सितंबर से होगी शुरुआत।
*यूएई में खेला जाएगा बचा हुआ लीग।
*लीग में अभी होने हैं कुल 31 मैच।

close whatsapp