IPL 2025 में गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले | CricTracker Hindi

IPL 2025 में गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले, BCCI वापस लाने जा रहा है सालों पुराना नियम

22 मार्च से हो रहा है आईपीएल का आगाज।

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Getty)
Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Getty)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2025 के लिए एक नया नियम लाने पर विचार कर रहा है। बोर्ड 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है । बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है। आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों का फोटोशूट मुंबई में आज यानी गुरुवार 20 मार्च को होना है।

इसी दौरान आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। अगर वे सहमत होते हैं तो फिर गेंदबाज इस सीजन सलाइवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि, आईसीसी ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था।  आईसीसी ने 2022 में इस प्रतिबंध को परमानेंट कर दिया था।

आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद इस नियम को टूर्नामेंट की प्लेइंग कंडीशन्स में शामिल किया, लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी की तुलना में थोड़े अलग हैं। अगर बोर्ड चाहता है तो इस नियम को फिर से लागू किया जा सकता है कि गेंदबाज लार गेंद पर लगा सकते हैं।

BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने मीडिया को बताया, “कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी। अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है। हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए। देखते हैं कि कप्तान इस पर क्या तय करते हैं।’’

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है, वरना यह खेल पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था।

close whatsapp