BCCI टीम इंडिया और NCA के लिए तलाश रही हेड कोच, पांच पदों के लिए जारी हुए आवेदन
कुछ रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ का नाम लगभग तय हो गया है।
अद्यतन - अक्टूबर 17, 2021 5:43 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर पुरुष टीम में कई पद के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी की है। इससे पहले वर्तमान कोच रवि शास्त्री ने ऐलान किया था कि वह ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद को छोड़ देंगे। यह टूर्नामेंट 14 नवंबर को समाप्त होगा और इसके बाद शास्त्री के आलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर भी अपने पद को छोड़ देंगे।
17 अक्टूबर को BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के साथ-साथ बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फिल्डिंग कोच और हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस/मेडिसिन के पांच पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं। सीनियर पुरुष टीम के लिए सभी पद खुल गए हैं और BCCI ने मुख्य कोच के लिए 26 अक्टूबर और बाकी के 4 पदों के लिए 3 नवंबर तक आवेदन करने का समय दिया है।
राहुल द्रविड़ हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय टीम के अगले हेड कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ निभा सकते हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वर्तमान में NCA के निर्देशक हैं और अगर वो टीम इंडिया के कोच के रूप में अपना पदभार संभालते हैं तो उन्हें NCA की अध्यक्षता छोड़नी होगी। द्रविड़ NCA के अलावा अंडर-19 के स्तर पर भी काफी चीजों की देख रेख करते हैं। हाल ही में वह श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम के कोच भी थे, उस दौरे पर टीम में अनुभव की कमी होने के बावजूद 2-1 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया था।
द्रविड़ को खेल की अच्छी समझ और बतौर कोच उनके पास काफी अनुभव भी है। मुख्य कोच के अलावा भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच की भी भूमिका तय हो चुकी है, पारस म्हाम्ब्रे वर्तमान कोच भरत अरुण की जगह ले सकते हैं। म्हाम्ब्रे अंडर-19 के स्तर पर राहुल द्रविड़ के साथ काफी काम कर चुके हैं और वह द्रविड़ के सबसे भरोसेमंद व्यक्तियों में से एक हैं। मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन करने वाले आवेदक को 30 टेस्ट या 50 वनडे खेलने के साथ राष्ट्रीय टीम को दो साल की कोचिंग देने या फिर आईपीएल की टीम को तीन साल की कोचिंग देने का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही आवेदन के समय उसकी उम्र 60 साल या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए।