साल में दो IPL

एक साल में दो IPL का प्लान!, आयोजन को लेकर अरुण धूमल ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई साल में दो बार IPL कराने पर विचार कर रहा है

दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई (BCCI) एक नई योजना पर काम रहा है। खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड साल में दो बार IPL कराने पर विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव की शुरुआत में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वकालत की थी। अब इसके लिए शेड्यूलिंग विंडो की तलाश हो रही है।

बता दें कि कुछ दिनों में आईपीएल 2024 की शुरुआत होने वाली है और इस टूर्नामेंट को जल्द से जल्द समाप्त करने का लक्ष्य है। इसका उद्देश्य प्रमुख टूर्नामेंट्स से पहले भारतीय खिलाड़ियों को विभिन्न परिस्थितियों में ढालना है। इसे 25 या 26 मई तक समाप्त करते हुए डबल हेडर मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि लीग के आयोजक खिलाड़ियों के अनुकूलन और निर्धारित समय से टूर्नामेंट को समाप्त कराने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।

एक साल में दो आईपीएल के लिए विंडो की तलाश

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने द टेलीग्राफ के हवाले से कहा, पांच साल (2023-2027) चक्र के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स में, हम पहले दो सीजन में 74 गेमों की योजना बना रहे हैं, फिर धीरे-धीरे अगले दो सीजन में 84 तक बढ़ेंगे और अगर हमें उस तरह की विंडो मिलती है तो 94 तक। फिलहाल, आने वाले चार वर्षों के लिए हमारे पास जिस तरह की द्विपक्षीय व्यवस्था है, हमें 84 मैचों के लिए और उसके बाद 94 मैचों के लिए एक विंडो खोजने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि, यह सीजन द्विपक्षीय सीरीज से भरा हुआ है और हर साल होने वाले आईसीसी इवेंट, समय निकालना मुश्किल है। लेकिन, अगर कोई विंडो उपलब्ध है और अगर हम कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं, जो हम जो कर रहे हैं उसमें मूल्य जोड़ता है, तो निश्चित रूप से हम उस पर गौर करेंगे।

आईपीएल 2024 का दूसरा चरण भारत में होगा

आगामी लोकसभा चुनाव और टी-20 वर्ल्ड कप से होने वाली मुश्किलों के बावजूद आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने आईपीएल 2024 को होम एंड अवे फॉर्मेट में कराने का विश्वास व्यक्त किया है। जैसे ही BCCI ने 22 मार्च से 7 अप्रैल तक होने वाले टूर्नामेंट के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया, अरुण धूमल ने पुष्टि की कि चुनाव तारीखों के सामने आने के बाद शेष मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।

 

close whatsapp