जय शाह कर रहे हैं IPL पार्ट-2 की तैयारी, सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा टूर्नामेंट, पूरी खबर पढ़ें - क्रिकट्रैकर हिंदी

जय शाह कर रहे हैं IPL पार्ट-2 की तैयारी, सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा टूर्नामेंट, पूरी खबर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल लीग की सफलता से प्रेरित होकर अब टी-10 क्रिकेट लीग भी शुरू करने पर विचार कर रहा है।

Jay Shah (Pic Source-Twitter)
Jay Shah (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया के सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी लीग में से एक है। यही नहीं वो सबसे सफल फ्रेंचाइजी लीग में से भी एक है। हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस लीग की सफलता से प्रेरित होकर अब टी-10 क्रिकेट लीग भी शुरू करने पर विचार कर रहा है।

फिलहाल यह योजना शुरुआती चरण में है। यही नहीं हितधारकों और संभावित प्रयाजकों ने भी इसके लिए हामी भर दी है। इसके तुरंत ही बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस टूर्नामेंट को लेकर काम पूरी तरह से शुरू कर दिया है।

मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता से काफी खुश है और अब वो टी10 प्रारूप में भी टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनके मुताबिक आज के समय के लोग टी10 क्रिकेट को ज्यादा प्यार दे रहे हैं और इसे खेल को भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। यह लीग सितंबर-अक्टूबर विंडो में खेली जा सकती है।

इन चीजों पर लीग के शुरू होने से पहले होगी बात

रिपोर्ट के मुताबिक इस लीग की शुरुआत होने से पहले इन मुद्दों को सही किया जा सकता है ताकि से आईपीएल में भी असर ना पड़े :

1- टी10 लीग का आईडिया ठीक है या टी20 क्रिकेट में ही हमें आगे काम करना चाहिए।

2- नई लीग में खिलाड़ियों के उम्र को लेकर बात करनी चाहिए? अगर ऐसा नहीं होगा तो आईपीएल पर भी इसका असर पड़ सकता है।

3- इस नई लीग की फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ही आगे रखना चाहिए या नया टेंडर निकालना चाहिए?

4- यह नया टूर्नामेंट भारत में खेला जाना चाहिए या हर साल नए वेन्यू में?

बीसीसीआई सूत्र ने खुलासा किया है कि, ‘जब भी बोर्ड किसी नए प्रॉपर्टी को लॉन्च करने का फैसला करता है तब वो पॉइंट A और पॉइंट C कोई याद रखना है कि भारत में जैसे क्रिकेट देखा जाता है वैसा कहीं और नहीं है। पॉइंट B पर भारतीय टीम काफी कुछ सोच सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर टी10 क्रिकेट दुनिया में काफी जल्दी प्रसिद्ध होने लगा तो इससे वनडे क्रिकेट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए