अपने ही बुने जाल में अब फंसते जा रहे हैं अब ऋद्धिमान साहा
साहा के बयानों को लेकर BCCI कर सकती है उनसे सवाल जवाब।
अद्यतन - फरवरी 25, 2022 11:11 पूर्वाह्न

कभी टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए खबरों में रहने वाले क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा अब विवादों से गहरी दोस्ती कर चुके हैं, बीते दिनों में इस खिलाड़ी का नाम नए-नए विवाद में जुड़ा है। कभी टीम के कोच राहुल द्रविड़ पर बयान देना हो, तो कभी पत्रकार के धमकी वाले स्क्रिनशॉट शेयर करना हो। इन सभी खबरों को लेकर साहा ने सुर्खियां बटोरी है, लेकिन अब इस खिलाड़ी पर BCCI एक्शन लेने की तैयारी में दिख रहा है।
BCCI लगाने वाली है ऋद्धिमान ‘विवादित’ साहा की क्लास
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इंडिया का ऐलान हुआ था, लेकिन इस टीम में पुजारा, रहाणे, इशांत शर्मा और साहा का नाम गायब था। वहीं टीम ऐलान के बाद साहा ने एक बयान दिया था, जिसके लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था और बवाल मचा था। साहा ने कहा था कि अफ्रीका दौरे के बाद उनके पास कोच राहुल द्रविड़ का फोन आया था और द्रविड़ ने कहा था कि अब टीम में उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही साहा ने बताया था कि द्रविड़ ने उन्हें बातों ही बातों में संन्यास लेने के लिए बोल दिया था, अब इस बयान को लेकर BCCI कुछ कदम उठा सकता है।
*साहा के बयानों को लेकर BCCI कर सकती है उनसे सवाल जवाब ।
*बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टिड खिलाड़ी हैं साहा, जिसके कारण हो सकते हैं सवाल।
*सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के क्लॉज 6.3 तोड़ने का आरोप लगा है ऋद्धिमान साहा पर ।
*क्लॉज के तहत खिलाड़ी टीम,बोर्ड,अधिकारियों की बात मीडिया में नहीं कर सकता।
सौरव गांगुली को लेकर भी दिया था बयान
कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ साहा ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर भी बयान दिया था, साहा ने कहा कि था गांगुली ने उन्हें बोला था, जब तक वो BCCI के अध्यक्ष हैं उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है और उनकी जगह टीम में बनी रहेगी।