बीसीसीआई का जवाब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए लताड़ समान - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई का जवाब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए लताड़ समान

पूरे मामले को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी सफाई।

BCCI. (Photo by Aniruddha Chowhdury/Mint via Getty Images)
BCCI. (Photo by Aniruddha Chowhdury/Mint via Getty Images)

हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया था, जिसके बाद पाक बोर्ड ने इसके पीछे भारत और भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी कि बीसीसीआई का हाथ बताया था। साथ ही इसे लेकर बयानबाजी का दौर भी चल रहा था और पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया था कि न्यूजीलैंड के लिए खतरे का संदेश भारत की तरफ से आया था।

बीसीसीआई ने इस मामले में क्या बोला?

जब पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर कोई बुरी खबर आती है, तो उसका सारा दोष भारत पर डाल दिया जाता है। बिना किसी जांच-पड़ताल के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लोग बीसीसीआई पर तमाम आरोप लगाना शुरू कर देते हैं और ऐसा इस बार भी हुआ है। जहां न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरा रद्द करने का कारण आईपीएल बताया गया और कहा गया कि न्यूजीलैंड को भारत ने खतरे का संदेश भेजा था।

*पूरे मामले को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी सफाई।
*अधिकारी के मुताबिक, ईमेल भारत में एक संबद्ध डिवाइस से वीपीएन का उपयोग करके भेजा गया था।
*साथ ही अधिकारी ने बताया कि जो ईमेल भेजा गया था, उसमें सिंगापुर का आईपी पता स्थान दिखाया गया था।
*दोनों देशों के दौरा रद्द करने के पीछे बीसीसीआई का हाथ नहीं है- अधिकारी।

IPL पर साधा गया निशाना

वहीं, पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने कहा था कि IPL की वजह से ये दौरा रद्द करवाया गया है। साथ ही शोएब अख्तर, रमीज राजा सहित कई खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से बदला लेने का बयान दिया था। इसे लेकर भी BCCI के अधिकारी ने जमकर लताड़ लगाई और कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं बनता। फिलहाल, पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी वहां की घरेलू टी-20 लीग में खेल रहे हैं, साथ ही खबर ये भी है कि उनकी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव हो सकते हैं।

close whatsapp