एक बार फिर आमने-सामने आए नजम सेठी और जय शाह, ACC अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक बार फिर आमने-सामने आए नजम सेठी और जय शाह, ACC अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा

जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था तब PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने भी ACC की जमकर आलोचना की थी।

Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)
Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 के श्रीलंका में खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में बारिश की वजह से कई मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से ही रद्द हो गया था। इस वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे।

यही नहीं भारत और नेपाल के बीच मैच में भी बारिश ने काफी खलल डाली थी। हालांकि भारत ने अंत में इस मुकाबले में जीत हासिल की। श्रीलंका में अभी तक तीन मुकाबले हुए हैं और तीनों में ही बारिश ने काफी खलल डाली है। एशियाई क्रिकेट परिषद को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सभी का यही कहना है कि श्रीलंका में इस समय यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं करना चाहिए था।

जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने भी एशियाई क्रिकेट परिषद की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि हम चाहते थे कि यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाए लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने मना कर दिया था कि अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाता है तो वो वहां का दौरा नहीं करेंगे जिसके बाद यह फैसला लिया गया था कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।

नजम सेठी ने दिया था बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद नजम सेठी ने ट्विटर पर ट्वीट किया था कि उन्होंने एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर संयुक्त अरब अमीरात का नाम भी सबके सामने रखा था।

हालांकि वहां का मौसम काफी गर्म होने की वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद ने उस वेन्यू को पूरी तरह से मना कर दिया। उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने ACC को UAE में खेलने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने बहाने बनाए और श्रीलंका को इस टूर्नामेंट का को-होस्ट बनाया। उन्होंने कहा था कि दुबई में इस समय काफी गर्मी होगी। हम लोगों ने सितंबर 2022 में एशिया कप यही खेला था और तब यहां काफी गर्म था। राजनीति को खेल के ऊपर कर दिया गया है।’

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद ACC के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा गया था कि यह टूर्नामेंट UAE में आयोजित करना चाहिए।

PTI के मुताबिक जय शाह ने कहा कि, ‘एशिया कप 2023 टी-20 फॉर्मेट में UAE में खेला गया था। आपको इस बात की महत्वता बता दें कि टी-20 प्रारूप में खेलना और वनडे फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना बहुत ही अलग है और इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है। ACC को सभी देशों ने अपना-अपना पक्ष रखा था और सभी को इस बात की चिंता सता रही थी कि सितंबर के महीने में UAE में वनडे मुकाबले खेलने सभी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?