जाने क्यो नहीं खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या रणजी ट्राॅफी, बीसीसीआई अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने क्यो नहीं खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या रणजी ट्राॅफी, बीसीसीआई अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे हार्दिक

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेटरों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ ऐसे कदम उठाए है, जिसके बाद क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना लगभग अनिवार्य हो गया है। हालांकि, इस सब के बावजूद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जो अभी भी रणजी ट्राॅफी में भाग नहीं ले रहे हैं।

इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का है। पांड्या भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो बीसीसीआई के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में शामिल है, लेकिन रणजी ट्राॅफी और घरेलू क्रिकेट सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। लेकिन अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात को लेकर बड़ा बयान दिया है कि आखिरी हार्दिक पांड्या क्यों रणजी ट्राॅफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं?

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने हार्दिक पांड्या के घरेलू क्रिकेट में ना खेलने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- हम हार्दिक पांड्या के मसले को समझ सकते हैं, क्योंकि उनका शरीर रेड बाॅल क्रिकेट के लोड को नहीं झेल सकता है। वह टेस्ट क्रिकेट को लोड फिलहाल नहीं ले सकते हैं, टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए उनके पूरी तरह से फिट होने की जरूरत है।

तो वहीं जब इस अधिकारी से पूछा गया कि आजकल खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को महत्व क्यों नहीं देते हैं तो उन्होंने कहा- बीसीसीआई मैनेजमेंट में फैसले करने वाले अच्छी तरह से जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी रेड बाॅल क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते हैं।

IPL 2024 में मुंबई की कमाल संभालेंगे हार्दिक

गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं हार्दिक को मुंबई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया है और कप्तानी के पद से रोहित शर्मा को हटाते हुए हार्दिक को नया कप्तान नियुक्त किया है।

close whatsapp