BCCI ने सीनियर नेशनल मैन्स सेलेक्शन कमिटी पद के लिए आवेदन मंगाए - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने सीनियर नेशनल मैन्स सेलेक्शन कमिटी पद के लिए आवेदन मंगाए

25 जनवरी आवेदन करने की अंतिम तारीख है। 

BCCI (Photo Source: Twitter)
BCCI (Photo Source: Twitter)

हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सीनियर नेशनल मैन्स टीम की चयन समिति पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। हालांकि, इस विज्ञापन में ये नहीं बताया गया है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली वर्तमान चयन समिति में किस सेलेक्टर को रिप्लेस किया जाएगा।

हालांकि, इसके साथ इन अकटलों का दौर शुरू हो चुका है कि वर्तमान चयन समिति से सलिल अंकोला की छुट्टी हो सकती है, क्योंकि बोर्ड वेस्ट जोन से दो सेलेक्टर्स को चयन समिति में नहीं रखना चाहता है। तो वहीं इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की न्यूनतम पात्रता कुछ इस प्रकार है।

ये पूर्व खिलाड़ी कर सकते हैं इस पोस्ट के लिए आवेदन

आवेदनकर्ता ने कम से कम 7 टेस्ट मैच और 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होने चाहिए। इसके अलावा उसे क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए पांच साल हो पूरे हो जाने चाहिए। साथ ही उसने पिछले पांच साल में किसी भी क्रिकेट कमिटी के लिए काम नहीं किया हो।

हालांकि, इस पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र की कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। साथ ही आपको बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी तब से ही यह जिम्मेदारी संभाल रही है, जब चेतन शर्मा ने एक वीडियो के वायरल होने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

वर्तमान सेलेक्शन कमिटी में चेयनमैन सेलेक्टर्स अजीत अगरकर के अलावा सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी, शिव सुंदर दास और एस शरत मौजूद हैं, जो नाॅर्थ जोन से अभी तक कोई अच्छा सेलेक्शन नहीं कर पाए हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि बीसीसीआई किस वर्तमान सेलेक्टर को रिप्लेस करने वाली है। इसके अलावा बीसीसीआई द्वारा इस पोस्ट के लिए मंगाए गए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Nasser Hussain ने इंग्लैंड को चेताया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए