BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली वीवीएस लक्ष्मण को देना चाहते हैं बड़ी जिम्मेदारी
हाल ही में राहुल द्रविड़ को बनाया गया है टीम इंडिया का मुख्य कोच।
अद्यतन - नवम्बर 6, 2021 10:55 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अगर कुछ रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो राहुल द्रविड को टीम इंडिया का मुख कोच बनाने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) का प्रमुख बनाने का फैसला किया है।
BCCI के करीबी सूत्र ने वीवीएस लक्ष्मण को लेकर दी बड़ी खबर
टाइम्स नाउ न्यूज के हवाले से BCCI के करीबी सूत्र ने कहा, “सौरव और जय शाह दोनों वीवीएस लक्ष्मण को NCA प्रमुख की भूमिका में देखना पसंद करेंगे। लेकिन हां, अंतिम फैसला जाहिर तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पास है क्योंकि उनका एक युवा परिवार भी है। वह निस्संदेह इस भूमिका की दौर में सबसे आगे हैं और हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि राहुल द्रविड़ के साथ उनकी दोस्ती भी काफी अच्छी है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की दिशा में उन दोनों का एक साथ काम करना सही संयोजन होगा। अगली पीढ़ी के युवा क्रिकटरों का निर्माण करने में मदद करने के लिए पूर्व क्रिकेटरों के बोर्ड में आने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। इस बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि संन्यास के बाद कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे लक्ष्मण इस भूमिका को लेने के लिए तैयार होंगे या नहीं।”
वहीं राहुल द्रविड़ की बात करें तो दिग्गज बल्लेबाज मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका संभालेंगे। अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए द्रविड़ ने कहा कि, रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा।
उन्होंने आगे कहा, “NCA, अंडर-19 और इंडिया-A सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद, मुझे पता है कि उनमें हर दिन सुधार करने का जुनून और इच्छा है। अगले दो सालों में कुछ प्रमुख टूर्नामेंट आने वाले हैं, और मैं अपनी क्षमता हासिल करने के लिए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं।”