टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, सेलेक्टर्स को किया बर्खास्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, सेलेक्टर्स को किया बर्खास्त

टी-20 वर्ल्ड कप की हार के साथ BCCI ने चेतन शर्मा समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी को बाहर कर दिया है।

Chetan Sharma. (Photo Source: Chetan Sharma/ Twitter)
Chetan Sharma. (Photo Source: Chetan Sharma/ Twitter)

हाल ही में समाप्त हुई टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया टॉप-4 तक पहुंचने कामयाब रही थी। लेकिन सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड एक्शन में नजर आ रहा है। बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा सहित उनकी पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया है।

बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी टीम इंडिया

इतना ही नहीं इन खाली पदों के लिए बीसीसीआई ने नए आवेदन भी निकाल दिए हैं। आपको बता दें कि, इस वर्ल्ड कप से पहले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लेगी और अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

चेतन (नॉर्थ जोन), हरविंदर सिंह (सेंट्रल जोन), सुनील जोशी (साउथ जोन) और देबाशीष मोहंती (ईस्ट जोन) को भी बर्खास्त किया। वहीं अभय कुरुविला (वेस्ट जोन) का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था। एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेतन शर्मा सहित सभी चार सदस्य विभिन्न स्थानों पर चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2022 टूर्नामेंट को देख रहे हैं। बीसीसीआई ने अब तक किसी भी सेलेक्टर्स को अपने फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि, चेतन शर्मा के पैनल ने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए दोनों टीमों में कुछ बड़े बदलावों के साथ स्क्वॉड का ऐलान किया था।

कप्तान और हेड कोच में भी हो सकता है बदलाव

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने हाल में मुंबई में हुई बैठक में चयन समिति समेत प्रबंधन के साथ टीम इंडिया के विश्व कप अभियान की समीक्षा की। भारतीय क्रिकेट फैंस आने वाले दिनों में बीसीसीआई से कप्तान और हेड कोच में भी कुछ बड़े बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं।

close whatsapp