स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय टीम की धज्जियां उड़ाने के बाद चेतन शर्मा ने दिया अपने पद से इस्तीफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय टीम की धज्जियां उड़ाने के बाद चेतन शर्मा ने दिया अपने पद से इस्तीफा

चेतन शर्मा ने जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय टीम को लेकर कई राज उजागर किए थे।

Chetan Sharma and BCCI (Pic Source-Twitter)
Chetan Sharma and BCCI (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त काफी सारे विवादों से घिरी हुई हैं, बीसीसीआई चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में टीम को लेकर काफी सारे खुलासे किए जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है।

स्टिंग ऑपरेशन के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि बीसीसीआई जल्द ही चेतन शर्मा को बर्खास्त कर सकता है। लेकिन चेतन शर्मा ने खुद अपना इस्तीफा बीसीसीआई को सौंप दिया है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने चेतन शर्मा के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है।

चेतन शर्मा ने चयनकर्ता के पद से दिया इस्तीफा

भारतीय टीम के चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम को लेकर काफी सारे विवाद खड़े किए थे। चेतन शर्मा ने विराट कोहली को किस तरह कप्तानी से हटाया गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच ईगो क्लैश है। भारतीय खिलाड़ी फिट होने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या जैसे कुछ खिलाड़ी टीम में बने रहने के लिए उनके घर मिलने आते हैं और भी कई राज चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में खोले थे।

इन सारे विवादों के बीच बीसीसीआई चेतन शर्मा को चयनकर्ता के पद से बर्खास्त करेगी ऐसी खबरें आ रही थी। लेकिन चेतन शर्मा ने खुद ही अपने चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। ANI के खबर के मुताबिक चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को सौंप दिया है।

इसको लेकर बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए यह खुलासा किया था कि ‘इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद कोई भी खिलाड़ी या चयनकर्ता अच्छे पत्रकारों के साथ भी सौहर्दपूर्ण संबंध साझा करने में सहज नहीं होगा क्योंकि यह एक तरीके से विश्वासघात हुआ है।’

खबरों की मानें तो बीसीसीआई चेतन शर्मा को पक्ष रखने के लिए एक मौका देते हुए नजर आएगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम की पूरी चयनसमिति को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन बीसीसीआई ने वापस से चेतन शर्मा को ही मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर दिया था जिस बात ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

close whatsapp