IPL 2024: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले BCCI की ये नई स्कीम जानकार गदगद हुए अनकैप्ड प्लेयर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले BCCI की ये नई स्कीम जानकार गदगद हुए अनकैप्ड प्लेयर 

अगर किसी आईपीएल सीजन के बीच कोई अनकैप्ड खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब रहता है तो वह इंसेंटिव का लाभ उठा पाएगा।

BCCI (Image Credit- Twitter)
BCCI (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अनकैप्ड खिलाड़ियों के हित में एक बड़ा ही फैसला लेने वाली है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द खिलाड़ियों के लिए एक विस्तृत इंसेंटिव प्लान की घोषणा कर सकती है, जिससे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी लाभान्वित हो पाएंगे।

साथ ही बता दें कि बीसीसीआई के इस फैसले से उन खिलाड़ियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा जो अनकैप्ड हैं और कम प्राइस में बिकते हैं। लेकिन यह ध्यान देने वाली बात ये है कि यह इंसेंटिव प्लान सिर्फ उन ही खिलाड़ियों पर मान्य होगा जिन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए एक भी इंटरनेशल मैच नहीं खेला है।

इस तरह मिलेगा इंसेंटिव

क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो अगर कोई खिलाड़ी एक आईपीएल के सीजन के बीच जितने इंटरनेशनल मैच खेलेगा, उसी हिसाब से फ्रेंचाइजियों को उसकी फीस बढ़ानी होगी। मौजूदा नियम में एक खिलाड़ी आईपीएल में ऑक्शन में बिक जाता है तो फ्रेंचाइजी उसे तीन साल तक सेम सैलरी देती है।

लेकिन नए इंसेंटिव नियमों के बाद अगर कोई खिलाड़ी एक भी इंटरनेशनल मैच खेल लेता है और वह ऑक्शन में 50 लाख रुपए से कम बिका है तो फ्रेंचाइजी को उसकी फीस 50 लाख रुपए करनी होगी।

साथ ही दूसरी स्थिति में अगर कोई खिलाड़ी एक आईपीएल सीजन के बीच 5 से लेकर 9 इंटरनेशनल मैच खेल लेता है तो फ्रेंचाइजी को उसकी सैलरी 75 लाख रुपए करनी होगी। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी 10 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब रहता है तो फ्रेंचाइजी को उसकी सैलरी एक करोड़ करनी होगी।

इंसेंटिव नियम आने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ी इस तरह से लाभान्वित होंगे। वर्तमान नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल लेता है और वह बीसीसीआई के वार्षिक ग्रेड पे में नहीं हैं तो उसे सिर्फ मैच फीस ही मिलती है। लेकिन नए इंसेंटिव नियमों के बाद ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: क्या CSK में हो रही है शार्दुल ठाकुर की वापसी? मिनी-ऑक्शन से पहले सामने आया सुरेश रैना का बड़ा बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए