BCCI ने बुलाई IPL टीम मालिकों के साथ बैठक, इस खास मुद्दे पर होगी चर्चा - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने बुलाई IPL टीम मालिकों के साथ बैठक, इस खास मुद्दे पर होगी चर्चा

आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को अभी तक बैठक के संबंध में BCCI से कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Indian Premier League. (Photo Source: IPL/BCCI)
Indian Premier League. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम के सभी मालिकों के साथ बैठक आयोजित करने जा रहा है।

यह बैठक दोपहर में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगी। हालांकि, इस बैठक का समय फिलहाल तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि 22 जनवरी की दोपहर को इसके आयोजन की उम्मीद है।

इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा IPL 2022 के आयोजन स्थलों को लेकर होगा। BCCI सभी आईपीएल टीमों के मालिकों के साथ मिलकर आईपीएल के 15वें संस्करण के आयोजन स्थल पर चर्चा करेगा। क्योंकि जिस तरह कोविड -19 मामले देश में बढ़ रहे, भारत में आईपीएल 2022 की मेजबानी करने की संभावना अविश्वसनीय रूप से कम नजर आ रही है।

आईपीएल पर कोविड -19 का संकट

खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई ने स्टैंड-बाय स्थलों के रूप में इस बार UAE नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को चुना हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भारत में आम चुनाव के चलते आईपीएल के 2009 सत्र की मेजबानी की थी। हालांकि, बीसीसीआई की प्राथमिकता मुंबई और पुणे में IPL 15 की मेजबानी करना है क्योंकि इन शहरों में मैचों के आयोजन के लिए कुल तीन स्थान हैं।

हालांकि, आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों ने कहा है कि उन्हें अभी तक बैठक के संबंध में BCCI से कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया हैं कि बैठक 22 जनवरी को ही होनी हैं. लेकिन फ़िलहाल वे बीसीसीआई से औपचारिक सूचना की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इस बीच, आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने क्रिकबज्ज को बताया कि बैठक वास्तव में शनिवार, 22 जनवरी को ही आयोजित होनी है।

बता दें, BCCI अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल ऑक्शन आयोजित करेगा। लेकिन कर्नाटक में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए शहर बदला भी जा सकता है। अगर आईपीएल ऑक्शन बेंगलुरु में आयोजित नहीं होता हैं तो फिर मुंबई में इसके आयोजन की काफी उम्मीदें हैं।

close whatsapp