आईपीएल 2023: RCB vs GT मैच को लेकर सौरव गांगुली के विवादास्पद ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: RCB vs GT मैच को लेकर सौरव गांगुली के विवादास्पद ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

विराट कोहली ने इस सीजन का अंत तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया।

Virat Kohli, Sourav Ganguly and Shubman Gill. (Image Source: BCCI-IPL)
Virat Kohli, Sourav Ganguly and Shubman Gill. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी सोलहवें संस्करण के दौरान पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच टशन और टेंशन के बाद हाथमिलाई वाली रस्म भी देखने को मिली, लेकिन मामला अभी शांत नहीं हुआ है।

इस बार पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली फैंस के निशाने पर है, आखिर दादा ने हरकत ही की कुछ ऐसी है कि हर कोई विराट की तरफ आना है। दरअसल, जारी आईपीएल 2023 के आखिर लीग मैच में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया, और वो भी तब जब टीम के विकेट पे विकेट गिर रहे थे, जिसके बाद शुभमन गिल ने भी इस सीजन का अपना दूसरा शतक ठोक दिया और गुजरात टाइटंस (GT) को छह विकेट की जीत दिला दी।

कोहली को नजरअंदाज करना दादा को पड़ा भारी

इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) की जीत के साथ चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का इस सीजन में सफर समाप्त हुआ, जिसके बाद फैंस के साथ-साथ कोहली का भी दिल टूट गया। इस बीच, RCB vs GT मैच के बाद सौरव गांगुली ने ट्विटर पर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और आईपीएल के स्तर की भी सराहना की, लेकिन पूर्व BCCI चीफ ने विराट कोहली का जिक्र तक नहीं किया, जिस कारण फैंस ने दादा को ट्विटर पर आड़े हाथ ले लिया है।

आपको बता दें, विराट कोहली ने इस सीजन में बैक-टू-बैक शतक लगाए हैं, लेकिन गांगुली ने पूर्व कप्तान का जिक्र तक नहीं किया, जिससे फैंस चिढ़ गए और अब ट्विटर पर दादा की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कोहली ने इस सीजन का अंत तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया। उन्होंने 14 मैचों में 53 के औसत से 639 रन बनाए और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे।

इस बीच, सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लिखा: “यह देश क्या शानदार टैलेंट सामने लेकर आ रहा है .. शुभमन गिल .. वाह .. आईपीएल के दो हिस्सों में दो शानदार पारियां … टूर्नामेंट का क्या बेहतरीन स्तर हैं।”

ये रही गांगुली के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp