पहले वनडे के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हुई थी घुसपैठ!
BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया है शेयर।
अद्यतन - जुलाई 24, 2022 11:09 पूर्वाह्न

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, इस बीच पहले वनडे के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो सामने आया है। जिसने हर जगह खलबली मचा दी है, साथ ही ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हर कोई आना पसंद करता है
क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया की सबसे अलग पहचान है, हर विरोधी टीम का खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटरों से मिलना चाहता है और साथ में फोटो लेना चाहता है। इसी को देखते हुए कई बार विरोधी टीम के खिलाड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर आ चुके हैं और उसके कई वीडियो भी सामने आए हैं।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जबरदस्ती घुसे ब्रायन लारा!
*BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया है शेयर।
*इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वनडे के बाद का है वीडियो।
*पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा पहुंचे थे भारतीय ड्रेसिंग रूम में।
*इस दौरान ड्रेसिंग रूम में ब्रायन लारा ने की भारतीय खिलाड़ियों से बात।
ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो किया है BCCI ने शेयर
आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच
टीम इंंडिया ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है, वहीं आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। जिसे जीत कर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज को सील करना चाहेगी, दूसरी ओर मेजबान टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी।
भारतीय टीम में नहीं होंगे बदलाव
दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन शायद टीम में बदलाव ना करें और पहले वनडे वाली टीम के साथ उतरे, गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए धवन को कप्तानी दी गई है और बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।