कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर नहीं दिखेंगे रिद्धिमान साहा, BCCI ने बताई वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन मैदान पर नहीं दिखेंगे रिद्धिमान साहा, BCCI ने बताई वजह

रिद्धिमान साहा ने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी।

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए केएस भरत विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुआ, जिसके चलते वह कीपिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे। इस खबर की पुष्टि टेस्ट मैच के पांचवें दिन BCCI ने ट्वीट के जरिए की है।

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से BCCI ने ट्वीट करते हुए  लिखा, “अपडेट: दूसरी पारी में रहते हुए रिद्धिमान साहा ने अपनी गर्दन में अकड़न महसूस की। विकेटकीपिंग के दौरान यह उनके मूवमेंट को प्रभावित कर रहा था। केएस भरत पांचवें दिन उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग करेंगे।”

यहां देखिए साहा को लेकर BCCI का वह ट्वीट

रिद्धिमान साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए अहम पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी तरफ से 126 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए और भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के लिए 284 रनों का लक्ष्य निर्धारित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट में बल्ले से भारतीय टीम के लिए संकटमोचक रहे।

दोनों पारियों में अय्यर ने भारतीय टीम को संकट से उबारा। जहां पहली पारी में नवोदित खिलाड़ी ने शानदार शतक बनाया, वहीं 26 वर्षीय अय्यर ने दूसरे पारी में भी मुश्किल समय पर 65 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोरकार्ड वर्तमान में 30 ओवर के समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है। कीवी टीम की तरफ से टॉम लाथम और विलियम सोमरविल क्रीज पर हैं।

लाथम जहां 83 गेंदों में 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं सोमरविल ने 98 गेंदों में 28 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने मेहमान टीम के लिए गिरने वाला एकमात्र विकेट लिया है। कीवी टीम को पहले टेस्ट में जीत के लिए अब भी 220 रनों की जरूरत है। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर बेअसर नजर आ रहे हैं, पांचवें दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम अभी तक एक भी विकेट नहीं झटक पाई है।

close whatsapp