BCCI पर भड़का Najam Sethi का गुस्सा, कहा- अगर मेरी सलाह मानते तो आज….. - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI पर भड़का Najam Sethi का गुस्सा, कहा- अगर मेरी सलाह मानते तो आज…..

हाल ही में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी BCCI को लेटर लिख कर शेड्यूल में बदलाव करने की अपील की है।

Najam Sethi (Image Credit- Twitter)
Najam Sethi (Image Credit- Twitter)

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। बता दें वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को मुकाबला होने वाला था लेकिन सुरक्षा और नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया।

जिसके बाद दोनों टीमें अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। वहीं इस बीच हाल ही में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी BCCI को लेटर लिख कर शेड्यूल में बदलाव करने की अपील की है। जिसके बाद BCCI की चिंता थोड़ी बढ़ सकती है। HCA ने BCCI को पत्र लिखकर कहा है कि वह लगातार दो मैच का आयोजन नहीं कर सकता है।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद अगले ही दिन इसी मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका का भी मैच होने वाला है। HCA ने कहा है कि, हैदराबाद पुलिस का कहना है कि वह लगातार दो मैचों में सुरक्षा इंतजाम करने में सक्षम नहीं है। खासकर पाकिस्तान के मुकाबले में, जिसमें अधिक सुरक्षा की जरूरत होगी।

अगर बीसीसीआई के अधिकारी मेरा सुझाव मान लेते तो शायद यह हालात नहीं होते- नजम सेठी

वहीं भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख में बदलाव के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चैयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने BCCI पर निशाना साधा है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। दरअसल नजम सेठी का कहना है कि, अगर बीसीसीआई मेरी बातों को तवज्जों देता तो शेड्यूल में बदलाव करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

 

बता दें उन्होंने यह बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। नजम सेठी ने ट्वीट कर लिखा कि, मैंने सुझाव दिया था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलें, लेकिन उन्होंने मेरी बात बिल्कुल भी नहीं मानी। नतीजा क्या हुआ, अब वर्ल्ड कप शेड्यूल में लगातार बदलाव करना पड़ रहा है। अगर बीसीसीआई के अधिकारी मेरा सुझाव मान लेते तो शायद यह हालात नहीं होते।

यहां पढ़ें: क्रिकेट के टॉप 10 Viral Memes

close whatsapp