BCCI कुछ इस तरह अब करेगा पूर्व खिलाड़ियों की मदद
25 से कम फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी पेंशन की सुविधा।
अद्यतन - सितम्बर 25, 2021 5:18 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की एपेक्स काउंसिल में इंडियन क्रिकेटर एसोसिएशन (ICA) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ ने 24 सितंबर को कहा है कि बोर्ड पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। ICA की लंबे समय से चली आ रही इस मांग में 25 से कम फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले पूर्व पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए पेंशन शामिल है।
अंशुमन गायकवाड़ ने PTI से साझा की अहम बातें
इस मुद्दे पर पूछे जाने पर अंशुमन गायकवाड़ ने पीटीआई से कहा कि “पिछली बैठक में इस पर चर्चा हुई थी जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आश्वासन दिया है कि वह अगली बैठक में एक प्रस्ताव लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पेंशन में बढ़ोतरी के बारे में नहीं है। इसमें पूर्व खिलाड़ियों की विधवाओं के लिए भी पेंशन का जिक्र होगा। फिलहाल प्रथम श्रेणी के 25 मैच खेलने वालों को पेंशन का लाभ मिलता है। लेकिन यह धीरे-धीरे घटकर 10 पर आ जाएगा।
BCCI ने हाल में ही यह घोषणा की थी कि कोविड-19 से प्रभावित 2020-21 सीजन के मुआवजे के रूप में खिलाड़ियों को 50 फीसदी अतिरिक्त मैच शुल्क का भुगतान किया जायेगा और आगामी सत्र के लिए उनकी मैच फीस में भी वृद्धि की जाएगी। भारत के पूर्व कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ ने BCCI के इस कदम की सराहना की है।
घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाना अच्छा फैसला: गायकवाड़
गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस में हुए इजाफे पर कहा कि “यह फैसला स्वागत योग्य है। सभी अच्छे खिलाड़ी भारत के लिए नहीं खेल पाते हैं. ऐसे में सभी की कमाई बहुत अच्छी नहीं होती है। कम से कम अब उन्हें अपनी आजीविका के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू क्रिकेट के लिए पहले ही बहुत कुछ किया जा चुका है और यह राष्ट्रीय टीम में हमारी गहराई से साफ हो जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमने देखा कि महामारी का हमारे घरेलू क्रिकेट पर भी काफी बुरा असर पड़ा है लेकिन अब समय आ गया है और हमें आगे बढ़ना है। हम चीजों के सामान्य होने का इंतजार नहीं कर सकते। आप अपनी सावधानी बरतें और इसके साथ आगे बढ़ें।”