इंडिया अंडर-19 टीम के लिए क्या BCCI नहीं रखेगा सम्मान समारोह? - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंडिया अंडर-19 टीम के लिए क्या BCCI नहीं रखेगा सम्मान समारोह?

BCCI इंडिया अंडर-19 टीम के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगी।

India U19 WC 2022. (Photo Source: Disney+Hotstar)
India U19 WC 2022. (Photo Source: Disney+Hotstar)

इंडिया अंडर-19 टीम ने हाल ही में यश धुल की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है, जिसका बाद से इस यंग टीम की चर्चा हर जगह हो रही है। हर भारतीय क्रिकेट फैन इस टीम के खिलाड़ियों से मिलना चाहता है और बात करना चाहता है, दूसरी ओर इस टीम के सम्मान समारोह से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां इस सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की BCCI कराने जा रही है।

इंडिया अंडर-19 टीम के लिए BCCI करेगा खास कार्यक्रम का आयोजन

युश धुल की कप्तानी में टीम ने भारत को 5वीं बार अंडर-19 का खिताब हासिल करवाया है, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ ये काम जूनियर टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं। वहीं इस जीत के बाद कप्तान धुल ने हर खिलाड़ी की जमकर तारीफ की थी और बताया था कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान हर खिलाड़ी ने कड़ी डाइट का पालन किया था और माइंड सेट को मजबूत रखा था।

*BCCI इंडिया अंडर-19 टीम के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगी।
*अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड करेगा इस सम्मान समारोह का आयोजन।
*लेकिन अभी तक बोर्ड की तरफ से इस सम्मान समारोह की तारीख नहीं हुई है तय।
*साथ ही सीनियर टीम इंडिया से जूनियर टीम मिलेगी या नहीं, इसका भी कुछ नहीं पता।

BCCI पहले ही कर चुका है बड़ा ऐलान

इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था, टीम के खिलाड़ियों को कोरोना होने के बावजूद भी जीत की लय बरकरार रही थी। साथ ही इस बार टीम के कुछ यंंग खिलाड़ी IPL में भी मोटी रकम में बिक सकते हैं, जिसे लेकर पहले ही संकेत दे दिए गए हैं। दूसरी ओर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही BCCI ने हर एक खिलाड़ी को 40 लाख रूपए देने का ऐलान कर दिया था, वहीं स्पोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख देने के लिए जय शाह ने खुद ट्वीट किया था।

close whatsapp