BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ड्रेसिंग रूम विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी, सभी रिपोर्ट्स को किया खारिज - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ड्रेसिंग रूम विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी, सभी रिपोर्ट्स को किया खारिज

टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद विराट कोहली को लेकर लगातार कुछ न कुछ खबर आ रही है।

Virat Kohli. (Photo Source: ICC)
Virat Kohli. (Photo Source: ICC)

टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद कप्तान विराट कोहली मीडिया के बीच लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने विराट की शिकायत BCCI सचिव जय शाह से की थी। इसी रिपोर्ट के लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने प्रतिक्रिया दी है।

अरुण धूमल ने इन सभी रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा है कि विराट कोहली की शिकायत वाली सभी रिपोर्ट्स गलत और निराधार हैं। साथ ही धूमल ने ये भी साफ कर दिया है कि कोहली की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने में BCCI की कोई भूमिका नहीं थी और ये उनका व्यक्तिगत फैसला था।

इन रिपोर्ट्स को लेकर अरुण धूमल ने क्या कहा?

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन ने BCCI से विराट कोहली को लेकर कुछ शिकायत की थी। इसको लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अरुण धूमल ने कहा कि “मीडिया को इस बकवास को लिखना बंद कर देना चाहिए। किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने बोर्ड से लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की है। BCCI हर झूठी रिपोर्ट का जवाब नहीं दे सकता। हमने कुछ रिपोर्ट्स देखी जिसमें कहा गया था कि भारत की विश्व कप टीम में बदलाव होंगे। ये किसने कहा?”

धूमल ने अपनी बात में आगे मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि “मीडिया का एक वर्ग भारतीय टीम के बारे में लगभग सब कुछ जानता है। लेकिन उसे विराट के इस्तीफे से पहले 24 घंटे पहले तक इस बात का अंदाजा तक नहीं था।” धूमल ने आगे कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग किसी भी चीज से ज्यादा भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचाती है।

बता दें कि विराट ने 16 सितंबर को भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि कोहली चयनकर्ताओं के पास गए थे और उन्होंने रोहित को उपकप्तान के पद से हटाने के लिए कहा था।

close whatsapp