रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच दौरान कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल.
अद्यतन - अप्रैल 15, 2018 1:37 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग एक 11 वें सीजन में 15 अप्रैल रविवार को दो मैच खेले जायेंगे जिसमें पहला मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच में बेंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. इन दोनों हो टीमों ने अपने पिछले मैच को जीतकर इस मैच में खेलने के लिए उतर रही है, जिस वजह से इस मैच में फैन्स को काफी मजा आने वाला है लेकिन इस समय जिस तरह का मौसम पूरे देश में चल रहा है उसके बाद इस मैच में भी मौसम को लेकर सभी की नजरें रहने वाली है.
विराट कोहली जिनका आत्मविश्वास पहले मैच के बाद काफी बढ़ गया होगा और इस सीजन में पहला मैच हारने के बाद टीम के लिए दूसरे में जीत दर्ज करना बेहद जरुरी हो गया था इसीलिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ने टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने होम ग्राउंड में जीत दर्ज की तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम का भी पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली जीत से आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा.
कैसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के अनुसार इस समय बेंगलौर में बादलों का जमावड़ा रहेगा और तापमान लगभग 28 से 30 डिग्री के आसपास रहने वाला है और पूरे मैच के दौरान इस तरह का तापमान रहने वाला है. बादलों का जमावड़ा होने के बावजूद मैच के दौरान बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं है लेकिन मौसम काफी अच्छा रहने वाला है.
इस मैच के दौरान उमस का असर काफी कम रहेगा जो खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छी बात है लेकिन ग्राउंड्स मैन को मैच के दौरान हर समय मौसम को देखते हुए तैयार रहने पड़ेगा.
सम्पूर्ण निष्कर्ष
आज के मैच में आरसीबी की टीम गो ग्रीन की मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए हरे रंग की जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी और इस मैच में ऐसी उम्मीद है कि बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है क्योंकि जब भी टीम ने हरे रंग की जर्सी पहनकर खेला है उसमे उन्हें जीत हासिल हुयीं है.
यहाँ पर देखिये मैच के दौरान किस तरह का रहने वाला है मौसम

