चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाज़ी का फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाज़ी का फैसला

Kane Williamson
Kane Williamson of SRH plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज 13 मई को दो मैच खेले जायेंगे जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में पुणे के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है.

चेन्नई को प्लेऑफ के लिए खेलना होगा

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेल चुकी है जिसमें टीम ने 7 मैच में जीत और 4 में हार का सामना किया है और इस वजह से टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों के एक करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसमें टीम के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम को इस हार का सामना करना पड़ा लेकिन अभी भी टीम के पास इस सीजन में 3 मैच बाकी है और प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स का पहुँचाना लगभग पक्का माना जा रहा है.

पिछली हार बदला लेने उतरेंगे

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में बेहद शानदार खेल दिखाया है और इस सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने वाली वह पहली टीम है. हैदराबाद की टीम ने अभी तक 11 मैच खेले है और इसमें उसने 9 मैच में जीत हासिल की है जिस वजह से 18 पॉइंट्स के साथ टीम पहले स्थान पर काबिज होने के साथ प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है अब टीम की नजर इस समय पहले 2 स्थानों पर अपना कब्ज़ा करने की होगी जिससे इसका लाभ प्लेऑफ में उठाया जा सके.

इस मैच के लिए दोनों टीमों की अंतिम 11 –

चेन्नई सुपर किंग्स – शेन वाट्सन, अम्बाती रायडू, सुरेश रैना,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह , रवीन्द्र जड़ेजा, दीपक चहर, डेविड विली, शार्दुल ठाकुर.

सनराइजर्स हैदराबाद – एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार , राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

close whatsapp