IPL 2024, Match-1, CSK vs RCB: एमए. चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में जानें यहां- क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, Match-1, CSK vs RCB: एमए. चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में जानें यहां-

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा।

CSK vs RCB (Getty Images)
CSK vs RCB (Getty Images)

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर जगह बनाई थी। CSK और RCB के बीच पिछला मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रनों से आरसीबी को हराया था। वहीं एमए. चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, सीएसके ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

CSK vs RCB Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड

Matches Played 31
Chennai Super Kings Won 20
Royal Challengers Bengaluru Won 10
No Result 1

CSK vs RCB एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक पिच रिपोर्ट

एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक की पिच धीमी मानी जाती है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। आईपीएल के बाकी वेन्यू की तरह चेपॉक की पिच एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड नहीं है। टॉस जीतकर यहां टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।

CSK vs RCB एमए. चिदंबरम स्टेडियम, आईपीएल रिकॉर्ड

एमए. चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 76 मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक 46 मैच जीते हैं।

अब तक खेले गए मैच 76
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 46
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते 30
नो रिजल्ट 0
टॉस जीतने वाली टीम ने जीते 39
टॉस हारने वाली टीम ने जीते 37
हाईस्ट टोटल 246/5
सबसे कम टोटल 70
पहली पारी का औसत स्कोर 163
हाईस्ट टोटल जिसका पीछा किया गया 200

CSK vs RCB इन खिलाड़ियों के बीच देखने मिलेगी जंग

रवींद्र जडेजा बनाम ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलते हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। रवींद्र जडेजा के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 11 पारियों में 137.25 के स्ट्राइक रेट और 11.66 के औसत से रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा ने 6 बार ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया है।

रवींद्र जडेजा बनाम विराट कोहली

विराट कोहली के खिलाफ भी रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड शानदार है। जडेजा ने 17 पारियों में मात्र 3 बार कोहली को आउट किया है, लेकिन जडेजा के खिलाफ विराट कोहली को स्ट्रगल करना पड़ता है। रवींद्र जडेजा के खिलाफ विराट कोहली ने 106.87 के स्ट्राइक रेट और 46.66 के औसत से रन बनाए है।

ऋतुराज गायकवाड़ बनाम मोहम्मद सिराज

पिछले कुछ सालों से पावरप्ले में मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। सिराज ने ऋतुराज गायकवाड़ को 6 पारियों में अब तक एक ही बार आउट किया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने सिराज के खिलाफ 53 के औसत और 135.89 के औसत से रन बनाए है।

अजिंक्य रहाणे बनाम मोहम्मद सिराज

अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए थे। इस सीजन सिराज का सामना करना रहाणे के लिए मुश्किल हो सकता है। रहाणे ने सिराज के खिलाफ 38.09 के स्ट्राइक से रन बनाए हैं।

CSK vs RCB संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवााड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अंजिक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB):

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, लॉकी फर्गुय्सन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप

close whatsapp