टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी आई सामने, आपने देखी क्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी आई सामने, आपने देखी क्या

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

Team India's New Jersey (Source: MPL)
Team India’s New Jersey (Source: MPL)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भारतीय टीम की नई जर्सी से आखिरकार पर्दा उठा दिया है। बता दें कि टीम इंडिया इस नई जर्सी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली टी-20 सीरीज में खेलेगी।

इससे पहले BCCI की तरफ से इस बात की जानकारी साझा की गई थी कि जल्द वह नई जर्सी से पर्दा उठाने वाले हैं और इसको लेकर टीम इंडिया की आधिकारिक किट स्पॉन्सर MPL ने भी जानकारी साझा की थी। जिसके बाद भारतीय फैंस इस नई जर्सी का काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे और अब जाकर खत्म हो गया है।

पिछली जर्सी के मुकाबले हल्का नीला रंग

यदि भारतीय टीम की साल 2022 एशिया कप की जर्सी से इस नई जर्सी की तुलना की जाए तो उसमें नीला रंग थोड़ा सा हल्का दिख रहा है। जिसको लेकर यह कहा जा सकता है कि यह साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की तरह दिख रही है। जब से MPL भारतीय टीम की जर्सी का स्पान्सर बना है उसके बाद से यह तीसरी बार है कि नई जर्सी जारी की गई है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज घरेलू जमीन पर खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में शानदार वापसी करते हुए वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने की भी कोशिश होगी।

हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में लग गया है, जो सीरीज शुरू होने से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी जगह पर टीम में उमेश यादव को शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं इस सीरीज के साथ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दोनों ही पूरी तरह फिट होने के बाद वापसी कर रहे हैं।

close whatsapp